WhatsApp new feature: WhatsApp ने नया फीचर लॉन्च कर दिया है, जिस से आप अब एक WhatsApp में ही 2 नंबर ऐड कर सकते है, इसके लिए आपको app क्लोन या 2 WhatsApp रखने की जरुरत नहीं होगी। अब आसानी से एक ही app में दोनों अकाउंट के बिच स्विच कर सकते है।
क्या है whatsapp new feature
पहले WhatsApp चलाने के लिए दो स्मार्टफोन रखना पड़ता था या app क्लोनर रखना पड़ता था, जिस से दो WhatsApp यूज़ करने में यूजर्स को परेशानी होती थी। लेकिन अब WhatsApp new feature लॉन्च कर दिया है, जिस से एक ही व्हाट्सप्प में दो अकाउंट ऐड कर चला सकते है।
कैसे ऐड करे दो अकाउंट WhatsApp new feature
सबसे पहले 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
उसके बाद setting पर क्लिक करे।
फिर account पर क्लिक करे।
उसके बाद add account पर क्लिक करे।
नीचे add करने का ऑप्शन आएगा।
उसके बाद कुछ इस तरह की स्क्रीन आएगी।
उसके बाद नंबर ऐड करने के बाद OTP डाल कर वेरीफाई करने के बाद दूसरा अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा।
उसके बाद account switch कर सकते है।
यह भी पढ़े –