टॉस जीत कर विंडीज ने बैटिंग चुनी
केवम होज ने 71 रन बनाये
विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाये
डेब्यूटांट केविन सिंक्लेयर ने भी 50 रन बनाकर विंडीज को 311 के स्कोर पहुंचाया
मिचेल स्टार्क ने ऑसिज के लिए सर्वधिक 4 विकेट लिए और टेस्ट में 350 विकेट भी हासिल किया
उस्मान ख्वाजा ने ऑसिज के लिए सर्वधिक 75 रन बनाये
विकेट कीपर अलेक्स केरी ने भी 65 रन बनाये
289 रन पर डिक्लरेशन से पहले कप्तान कमिंस ने नाबाद 64 रन बनाये
विंडीज के लिए अल्ज़ारी जोशेफ ने 4 विकटे ली
केमार रोच ने भी 3 विकेट हासिल किये
दूसरी बार बैटिंग करने उतरी विंडीज के लिए क्रीक मैकेंजी ने सर्वधिक 41 रन बनाये
जोश हेजलवुड ने 3 विकेट ली
नाथन लायन ने भी 3 विकेट लेकर विंडीज को 193 रन पर समेटने में मदद की
216 रन का पीछा करने उतरे स्मिथ ने नाबाद 91 रन बनाये
7 विकेट लेकर शमर जोशेफ ने विंडीज को 8 विकेट से जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ़ द मैच और सीरीज
Learn more