जूनियर बच्चन आज 48 साल के हो गए है 

अभिषेक ने फ़िल्मी करियर की शुरआत सन 2000 में रिफ्यूजी फिल्म से की थी

700 करोड़ रुपये की कमाई के साथ  धूम 3 उनकी हाइएस्ट ग्रोसर फिल्म थी 

अभिषेक के पास ऑडी, मर्सिडीज और लेक्सस जैसी लग्जरी कार्स का भी कलेक्शन है।  

उनके पास कई लग्जरी घड़ियों के कलेक्शन है  

प्रो कबड्डी लीग में उन्होने जयपुर पिंक पैंथर्स टीम को ख़रीदा है।  

अभिषेक फुटबॉल टीम चेनईयन FC के सह मालिक भी है।  

अभिषेक बच्चन का नेट वर्थ 203 करोड़ रुपये है।