Teri Baato Mein Aisa Uljha Jiya की रिलीज के 1st डे की एडवांस बुकिंग 1 करोड़ रुपये हो गयी है। कल रिलीज होगी फिल्म

9 फरवरी को रिलीज होने वाली शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म Teri Baato Mein Aisa Uljha Jiya की रिलीज के 1st डे की एडवांस बुकिंग 1 करोड़ की हो गयी।

Teri Baato Mein Aisa Uljha Jiya
Teri Baato Mein Aisa Uljha Jiya
Teri Baato Mein Aisa Uljha Jiya advance booking

sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 1st डे की एडवांस बुकिंग से 93.66 लाख रुपये कलेक्ट किये है। अभी तक इस फिल्म के 1st डे के शोज की  43,250 एडवांस टिकट बुक हुई है। फिल्म के एडवांस टिकट की बुकिंग में सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स  दिल्ली एनसीआर से 31.51 लाख रुपये के टिकट और मुंबई से 39.49 लाख रुपये के टिकट की बुकिंग हुई है। फिल्म भारत में 7,185 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।

Teri Baato Mein Aisa Uljha Jiya story

शाहिद कपूर रोबोट साइंटिस्ट का रोल प्ले करते है,sifra  कृति सेनन ( अत्याधुनिक इंटेलीजेंट रोबोट ) जिसमे वो फीलिंग डेवेलोप करते है, उस से प्यार में पड़ जाते है, और शादी कर लेते है।

सेंसर बोर्ड ने दिया था इंटिमेंट सीन को छोटा करने का आदेश 

CBFC ने फिल्म के इंटिमेंट सीन को 25 प्रतिशत तक छोटा करने का आदेश दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 36 सेकंड के इंटिमेंट सीन में से  9 सेकंड के सीन को सेंसर करके 27 सेकंड का कर दिया गया था। फिल्म के दूसरे हाफ में ‘ दारू ‘ शब्द को रेप्लस करके ‘ ड्रिंक ‘ यूज़ किया गया है। इसके अलावा CBFC ने धूम्रपान निषेध वाले बैनर को हिंदी में बड़े अक्षरों में लिखवाया। उसके बाद CBFC ने फिल्म को 2 फरवरी को U/A सर्टिफिकेट दिया। सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट में फिल्म का रन टाइम 143.15 ( 2 घंटे 23 मिनट और 15 सेकंड ) मिनट है।

Teri Baato Mein Aisa Uljha Jiya स्टारकास्ट और क्रू

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म में धर्मेंद्र, डिम्पल कपाड़िया और राकेश बेदी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी और डायरेक्शन का काम अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है, और प्रोडूस दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्षमण ऊंटेकर ने किया है।

यह भी पढ़े –

आज Rose Day से Valentine’s Day की शुरआत हो गयी है। जाने Valentine’s वीक में आने वाले 7 दिन और Rose Day का महत्त्व

Propose Day: Valentine’s Day के 2nd दिन का क्या है महत्व और इतिहास।

Leave a Comment