Teddy Day चॉकलेट डे के ठीक अगले दिन 10 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। यह Valentine’s Week का चौथा दिन होता है। वैलेंटाइन वीक की शुरआत 7 फरवरी से होने के बाद से ही हवा की खुशुबू में भी प्यार झलकने लगता है, प्यार का मौसम आ जाता है। अपनी भावनाओ को हम रोक ही नहीं पाते है। प्यार के इस समय में गुलाब, चॉकलेट गिफ्ट देकर प्रोपोज़ करने के बाद बारी आती है, मासूम टेडी बेयर को गिफ्ट करने की।
Teddy Day की शुरुआत
टेड्डी मुलायम खिलौने होते है, और यह रोमांटिक डेट के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट होता है। बच्चे से जवान तक सारे टेड्डी से प्यार करते है। टेड्डी का नाम संयुक्त राज्य अमेरिका के 26वे राष्ट्रपति Theodore Teddy Roosevelt के नाम पर रखा गया है। इस दिन लोग अपने प्रिय लोगो को दिन को और बेहतर बनाने के लिए टेड्डी या टेड्डी जैसे सॉफ्ट टॉय गिफ्ट करते है, और ये बताने की कोशिश करते है, की उनका उसकी लाइफ में आना, टेडी जैसा आरामदायक और खुशनुमा सा फील कराता है।
Teddy Day का महत्व
इस दिन लोग अपने प्रिय लोगो को टेडी बेयर गिफ्ट करते है, और अपनी व्यक्तिगत भावनाये लिखकर ये बताते है, की वो कितने स्पेशल है, उनके लिए। इस दिन को सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका ये होता है, ढेर सारे सॉफ्ट टॉय के साथ पूरा दिन व्यतीत करना। इस दिन आप टेडी थीमे लगाकर अपने प्रिय लोग के साथ डिनर डेट एन्जॉय कर एक खूबसूरत और यादगार मेमोरी बना सकते है। लोग इस दिन अपने प्रिय को मनमोहक आलीशान गिफ्ट या टेडी बेयर गिफ्ट करते है। यह माना जाता है, की यह मुलायम खिलौना आपके पार्टनर का तनाव और चिंता को भूलकर वर्तमान में रखने की कोशिश करेगा।
यह भी पढ़े–
Chocolate Day: Valentine’s Day के 3rd दिन का क्या है महत्व और इतिहास।
Propose Day: Valentine’s Day के 2nd दिन का क्या है महत्व और इतिहास।