Teddy Day चॉकलेट डे के ठीक अगले दिन 10 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। यह Valentine’s Week का चौथा दिन होता है। वैलेंटाइन वीक की शुरआत 7 फरवरी से होने के बाद से ही हवा की खुशुबू में भी प्यार झलकने लगता है, प्यार का मौसम आ जाता है। अपनी भावनाओ को हम रोक ही नहीं पाते है। प्यार के इस समय में गुलाब, चॉकलेट गिफ्ट देकर प्रोपोज़ करने के बाद बारी आती है, मासूम टेडी बेयर को गिफ्ट करने की।