दाए हाथ के तेज गेंदबाज S Sreesanth आज 42वा जन्मदिन मना रहे है। उन्होंने अपने करियर में सब हासिल किया चाहे 2011 वर्ल्ड कप जीत की टीम में शामिल, 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत में शामिल या टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में रनर अप होना, लेकिन विवाद भी उनके साथ ही रहा हरभजन से थप्पड़ खाना या स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होना। आईये जानते है उनके जन्मदिन पर उनके बारे में।