शेयर बाजार में कई दिनों से लगातार तेजी का बाद, आज गिरावट दर्ज की गयी है। निफ़्टी 50 ( NIFTY50 ) कल के क्लोजिंग से 65 अंक गिरकर 22,032 अंक पर बंद हुआ, तो वही सेंसेक्स ( SENSEX )भी 199 अंक गिरकर 73,128 अंक पर बंद हुआ। निफ़्टी 50 के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट गिफ्ट निफ़्टी ( GIFT NIFTY ) में भी कल के हाई से गिरावट हुई थी।