बीसीसीआइ से मान्यता मिलने के बाद पहली बार बिहार रणजी की टीम को एलिट ग्रुप में एंट्री मिली है और इसके साथ ही पटना के मोईनुल हक़ क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के मैच खेलने मुंबई की टीम आयी है। बिहार रणजी की टीम आशुतोष अमन की कप्तानी में मणिपुर को हराकर प्लेट ग्रुप से एलीट ग्रुप में पहुंची। बिहार की रणजी टीम को 2018-2019 में मान्यता मिली थी और उस सत्र में आशुतोष अमन ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोडा था।