Manoj Dey झारखण्ड के झरिया के यूट्यूब व्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। उनका जन्म 12 जुलाई 1996 को हुआ था। उनके पिताजी का नाम भीखू डे है। ब्लॉगिंग की शुरआत उन्होने 2016 में की थी। अभी हाल ही में वो संदीप माहेश्वरी के चैनल में मेहमान के तौर पर गए थे। जानिए उनके कार कलेक्शन, नेटवर्थ और पत्नी के बारे में ।