Henley Passport Index 2025 में भारत की काफी स्थिति में सुधार आया है, भारत अपनी रैंकिंग में 4 स्थानों की सुधार करते हुए, 80वे स्थान से छलांग लगाकर 76 वे स्थान पर जगह बनायीं है। सिंगापुर का पासपोर्ट अभी भी पहले स्थान पर स्थान बना हुआ है। सुपरपावर अमेरिका इस बार 7 वे स्थान से फिसल कर 10 वे स्थान पर आ गया है। भारत के पडोसी देशो की बात करे तो बांग्लादेश का पासपोर्ट, पाकिस्तान के पासपोर्ट के मुकाबले अभी भी मजबूत बना हुआ है, और अफगानिस्तान इस सूचि में अंतिम स्थान पर बना हुआ है।
