यूनियन बजट के बाद मुकेश अम्बानी की सम्पति 17,420 करोड़ रुपये बढ़ी, अडानी ने भी 5400 करोड़ रुपये कमाए

मुकेश अम्बानी

यूनियन बजट के बाद मुकेश अम्बानी की सम्पति में काफी बढ़ोतरी देखने के मिली है। फोर्बेस के रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट में उनकीं कुल सम्पति 110.4 बिलियन डॉलर्स (9 लाख 16 हजार 064 करोड़ रुपये) आंकी गयी है। अभी वो दुनिया के 11वे और भारत के सबसे अमीर उद्योगपति है। गौतम अडानी 79.1 बिलियन डॉलर्स ( 6 लाख 56 हजार 134 करोड़ रुपये ) की नेटवर्थ के साथ अरबपतियों की सूचि में 16वे स्थान पर है।

Read more