Mukesh Ambani Net Worth : मुकेश अंबानी गूगल के सहसंस्थापक सर्गी ब्रेन को पीछा छोड़ दुनिया के दसवे सबसे अमीर अरबपति बन गए है। उनकी सम्पति 1.6 बिलियन डॉलर ( 13 हजार 263 करोड़ रुपये ) बढ़कर 114.4 बिलियन डॉलर ( 9 लाख 48 हजार 3 सौ 41 करोड़ रुपये ) हो गयी है। अरबपतियों की लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ 9 और अरबपति है।