S Sreesanth क्रिकेट के बैड बॉय 42 साल के हो गए, जानिए उनके बारे में अर्श से फर्श तक

दाए हाथ के तेज गेंदबाज S Sreesanth आज 42वा जन्मदिन मना रहे है। उन्होंने अपने करियर में सब हासिल किया चाहे 2011 वर्ल्ड कप जीत की टीम में शामिल, 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत में शामिल या टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में रनर अप होना, लेकिन विवाद भी उनके साथ ही रहा हरभजन से थप्पड़ खाना या स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होना। आईये जानते है उनके जन्मदिन पर उनके बारे में।

S Sreesanth का जन्म 6 फरवरी 1983 को केरला में हुआ था। उनका पूरा नाम शांतकुमारन नायर श्रीसंथ है। 12 दिसंबर 2013 के श्रीसंथ ने जयपुर की भुवनेश्वरी कुमारी से केरल के गुरुवायुर श्री कृष्णा मंदिर में शादी की थी। श्रीशांत का नेटवर्थ करीब 8 करोड़ रुपये है।

S Sreesanth

S Sreesanth क्रिकेट कैरियर 

श्रीशांत शुरुआत में अनिल कुम्बले की तरह लेग स्पिन बोलिंग किया करते थे। श्रीशांत के बड़े भाई ने उनको तेज गेंदबाजी करने की सलाह दी। केरला के लिए रणजी ट्रॉफी में हैटट्रिक लेने वाले एकलौते तेज गेंदबाज है। 5 फुट 11 इंच लम्बे तेज गेंदबाज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 25 अक्टूबर 2005 को विदर्भा के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ किया था, और 2006 में टी20 डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था। श्रीशांत ने 27 टेस्ट में 87 विकेट, 53 वनडे में 75 विकेट और 10 टी20 में 7 विकेट हासिल किये है।

 

बैन के बाद सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में चुना गया था। जनवरी 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहला मैच खेलने के बाद 9 मार्च 2022 को श्रीशांत ने घरेलु और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी। अभी वो लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जाइंट्स की तरफ से खेलते है।

S Sreesanth फ़िल्मी  कैरियर 

क्रिकेट के साथ श्रीशांत ने फिल्मो और टेलीविजन में भी हाथ आजमाया है। उन्होने फिल्मो में एक्टिंग भी की, रियलिटी शो में डांस भी किया और बिग बॉस jaise रियलिटी शो में भी रनर अप रहे।

फिल्म कैरियर 

उन्होने अक्सर 2 फिल्म से 2017 में फिल्मो में डेब्यू किया था। इसके बाद S Sreesanth ने टीम 5, काबरे, केम्पे गौड़ा 2 और कठुवाकुला रेंदु कांधल जैसी 4 तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मो में काम किया।

S Sreesanth फ़िल्मी  कैरियर 

टेलीविजन कैरीयर

2008 में उन्होने पहली बार टीवी रियलिटी शो ‘ एक खिलाडी एक हसीना ‘ में भाग लिया था, उसके बाद 2014 में डांस रियलिटी शो ‘ झलक दिखलाजा ‘  और 2018 में रियलिटी शो ‘ बिग बॉस ‘ के 12वे सीजन में भाग लिया था, जहा वो उपविजेता बने।

S Sreesanth in bigg boss
S Shreesanth हरभजन सिंह के साथ विवाद 

25 अप्रैल 2008 को आईपीएल में पंजाब की मुंबई पर जीत के बाद हरभजन सिंह ने उनको थप्पड़ लगा दिया था, इसके बाद श्रीशांत टीवी पर रोते नजर आये थे। इसके बाद हरभजन सिंह पर पुरे आईपीएल सीजन के लिए बना, उनकी सैलरी रोक दी और BCCI ने उनपर पांच ओडीआई मैच खेलने पर बन लगा दिया। हालाँकि उसके घटना के बाद श्रीशांत ने कहा उन्हें हरभजन से कोई शिकायत नहीं है, वो उनके बड़े भाई की तरह है।

S Shreesanth हरभजन सिंह के साथ विवाद 

S Sreesanth स्पॉट फिक्सिंग 

16 मई 2013 को दिल्ली पुलिस श्रीशांत और राजस्थान रॉयल के 2 और खिलाडी अजीत चंदीला और अंकित चौहान को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में मुंबई में गिरफ्तार कर लिया था। 17 मई को श्रीशांत ने पुलिस के सामने फिक्सिंग की बात कबूल ली, लेकिन उन्होने बाद में कहा वो निर्दोष है, और उनसे जबरदस्ती बुलवाया गया था।

S Sreesanth स्पॉट फिक्सिंग 

BCCI ने उन पर क्रिकेट खेलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। मार्च 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को आदेश दिया की उनके बैन पर पुर्नविचार करे और बैन की अवधि को कम करे, तो BCCI ने उनके बैन की अवधि को 7 साल कर दिया था। श्रीशांत 13 सितम्बर 2020 से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेल के लिए उपलब्ध हो सकते थे।

S Sreesanth इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम पर श्रीशांत के 6 लाख 25 हजार फॉलोवर्स है।

यह भी पढ़े-

डांसिंग डीवा Nora Fatehi 32 साल की हो गयी, जानिए उनके जन्मदिन पर रोचक जानकारी

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 209 रनो की पारी में खेली, तोड़ा लारा और सहवाग का रिकॉर्ड

Leave a Comment