Propose Day: Valentine’s Day के 2nd दिन का क्या है महत्व और इतिहास।

Valentine’s Day के दूसरे दिन 8 फरवरी को Propose Day मनाया जाता है। जैसे की नाम से ही पता चलता है, इस दिन कपल्स अपने रोमांटिक फीलिंग्स तो किसी स्पेशल पार्टनर के साथ शेयर करते है। रिलेशनशिप को आगे बढ़ने के लिए प्रोपोज़ डे सबसे बढ़िया दिन है।

Propose Day:

Propose Day की शुरुआत 

वैसे तो प्रोपोज़ डे का इतिहास तो कुछ क्लियर नहीं है, लेकिन 1477 ईस्वी में ऑस्ट्रिया आर्कड्यूक मक्सिमिलन ने डायमंड रिंग देकर बरगंडी की मेरी को शादी  के लिए प्रोपोज़ किया था। उस दिन से प्रोपोज़ डे मनाया जाने लगा।

Propose Day

Propose Day का महत्त्व 

प्यार का सप्ताह Valentine’s Day के पहले दिन Rose Day में रोज गिफ्ट देकर दूसरे दिन Propose Day में प्यार में पड़े कपल्स एक दूसरे को सरप्राइज गिफ्ट, रोमांटिक डेट, फ्लावर, और अलग अलग तरीके से अपनी फीलिंग्स को प्रोपोज़ डे के दिन एक दूसरे से शेयर करते है। अगर दोनों पार्टनर्स एक दूसरे की फीलिंग्स को समझते है, तो ये बेस्ट दिन हो सकता है।

Propose Day

लेकिन किसी को शादी या प्यार के लिए प्रोपोज़ करने से पहले ये जान ले की आप पार्टनर की फीलिंग्स को जान ले नहीं तो ये आपके लिए शर्मनाक स्तिथी हो सकती है।

Propose Day

कपल्स के लिए बेस्ट प्रपोजल मैसेज 
  • मेरा जीवन तुम्हारे बिना अधूरा है, क्या तुम मेरी पार्टनर बनके मुझे पूरा करोगी ? हैप्पी प्रोपोज़ डे, माय लव!
  • मै तुम्हारे साथ बेहतरीन यादे बनाना चाहता हूँ। क्या तुम मेरी लाइफ पार्टनर बनोगी ? हैप्पी प्रोपोज़ डे!
  • हैप्पी प्रोपोज़ डे माय लव। क्या मेरी लाइफ को खूबसूरत बनाओगे ? I love you forever!
  • क्या तुम आगे की लाइफ मेरे साथ बिताना चाहोगे ? मै वादा करता हूँ, हम दोनों मिलकर इसे यादगार बना देंगे। हैप्पी प्रोपोज़ डे

यह भी पढ़े –

जानिए प्यार के सप्ताह Valentine’s Day के पहले दिन Rose Day के बारे में, Rose Day का इतिहास और कपल्स के लिए इसका महत्व 

 

Leave a Comment