महिंद्रा अपनी मोस्ट अवेटेड कार Mahindra Thar का 5 Door वर्जन Mahindra Thar 5 Door को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस नए 5 डोर थार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस नयी थार को नए केबिन, पेट्रोल और डीजल ऑप्शन और बहुत सारे फीचर्स के साथ मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। जाने पूरी खबर
Mahindra Thar 5 Door Interior
नए थार में पांच लोगो के बैठने की जगह है। इसमें बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम लगा है, और ड्राइवर के लिए फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है। इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, आर्मरेस्ट, ड्यूल टोन इंटीरियर, ऑटो डिम्मिंग IRVM, ऐसी वेंट्स, क्रूज़ कंट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रेक्सन कंट्रोल, type-C चार्जिंग पोर्ट, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल लिड ओपन बटन और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स भरे पड़े है।
Mahindra Thar 5 Door Exterior & Design
महिंद्रा थार 5 डोर एक्सटीरियर में भी काफी बदलाव किये गए है, इसके फ्रंट ग्रिल को को थोड़ा बड़ा किया गया है, पुराने हलोजन लैंप की जगह अब एलईडी हेडलैंप दिया गया है, और साथ ही कनेक्टेड टेल लैंप भी है। फ्रंट में पार्किंग्स सेंसर और साइड इंडिकेटर भी दिया गया है। इसमें बड़ा बूट स्पेस दिया गया है, और 19 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील और साथ में एक स्पेयर व्हील भी है। थार के बैक साइड में भी वाइपर्स और डिफोगर इस बार उपलब्ध कराया गया है।
Mahindra Thar 5 Door Powertrain
Mahindra Thar 5 Door में भी 3 डोर महिंद्रा थार वाला पैट्रॉल और डीजल इंजन होगा, लेकिन नए थार के भरी होने से बड़े इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 2 लीटर का M-stallion टर्बो पैट्रॉल इंजन आ सकता है, जो 152Hp की पावर जेनेरेट करता है, और 2.2 लीटर m-Hawkडीजल इंजन 175Hp की पावर जेनेरेट करता है। यह 4 व्हील ड्राइव ( 4×4 ) , 4×2 और रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आ सकती है। यह 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गेअर बॉक्स का भी ऑप्शन है।
Mahindra Thar 5 Door Safety
महिंद्रा थार 5 डोर में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग है। इसमें चाइल्ड सेफ्टी एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स है।
Mahindra Thar 5 Door Expected Price and Rivals
5 Door Mahindra Thar के लॉन्च की तारीख अभी तक नहीं आयी है, लेकिन माना जा रहा है, इसे इसी साल के 15 मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है, और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होगी। इसका मुकाबला इस सेगमेंट की दूसरी कार जैसे Maruti Suzuki की Maruti Jimny और Force Motors की Force Gurkha 5 door से होगा।
यह भी पढ़े –
केवल 3692 रुपये में घर ले जाये Bajaj Platina 100 बाइक, शानदार फीचर्स और माइलेज से भरी है
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की शॉटगन 650, देखे कैसे दिखती है, ये पावरफुल बाइक और क्या रहेगी कीमत !