साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hundai ने अपनी बहुप्रतीक्षित मिड साइज SUV Creta 2024 फेसलिफ्ट मॉडल बिक्री की लिए लॉन्च कर दिया है। नयी Creta के लोअर वैरिएंट के एक्स-शोरूम की कीमत 10,99,990 रुपये से टॉप वैरिएंट के एक्स-शोरूम की कीमत 17,23,800 रुपये तक जाती है। जाने क्या है, खास इस नए फेसलिफ्ट में।
Creta 2024 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में क्या है बदलाव
Creta 2024 के इंटीरियर में भी काफी चेंज किये गए है, जिस से इसका केबिन और भी शानदार हो गया है। Creta के टॉप वैरिएंट में ट्विन्स 10.25 इंच का कनेक्ट स्क्रीन, लोअर वैरिएंट के लिए 8 इंच का इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऐसी वेंट्स के डिजायन में बदलाव है। लोवर वैरिएंट में फैब्रिक सीट, मिड वैरिएंट में सेमी लेदर सीट और टॉप वैरिएंट SX(O) में लग्जरी लेदर सीट अवेलेबल है, वही टॉप वैरिएंट में वेन्टीलेटेड सीट भी मिलती है।
Creta 2024 में 62 सपोर्टेड वौइस् कमांड है, और 148 एम्बेडे वौइस् कमांड है। इसमें 70 से ज्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर है। जिस से एक आवाज देने पर कर स्टार्ट हो जाएगी।
एक्सटेरियर
Creta 2024 का व्हील बेस 2610mm का है। इस मिड साइज SUV की कुल लम्बाई 4300mm, चौड़ाई 1790mm, और ऊंचाई 1635mm की है। इसमें 17 और 18 इंच के एलाय व्हील्स मिलते है। फ्रंट ग्रिल भी शानदार है। कनेक्टेड टेल लैंप, बोनट पर कनेक्टेड स्ट्रिप लाइट और स्प्लिट एलईडी लाइट इसके लुक्स को और भी शानदार बनाते है। Hundai का मानना है, इस मिड साइज SUV में कटिंग एड्स टेक्नोलॉजी और शानदार लुक्स युवाओ को आकर्षित करेगी।
इंजन और परफॉर्मेंस
नयी Creta 2024 तीन इंजन विकल्प के साथ मौजूद है। पहला है, स्पोर्टी और पावर पैक्ड 1.5 लीटर कापा T-GDI patrol इंजन जो 160bhp की पॉवर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, दूसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर MPI पैट्रॉल जो 115bhp की पॉवर और 144Nm का टार्क जेनरेट करता है। तीसरा और आखरी विकल्प है 1.5 लीटर U2CRDI डीजल इंजन जो 116bhp की पॉवर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह चार ट्रांसमिशन टाइप 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन ( IVT ), 7 स्पीड DCT ( ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन ) और 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड इको, नार्मल और स्पोर्ट्स मोड और चार पावर टेरेन मोड जैसे ट्रैक्शन कण्ट्रोल मोड, स्नो मोड, मड मोड और सैंड मोड है।
सेफ्टी
Hundai का कहना है, Creta 2024 फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग सहित 70 से अधिक सेफ्टी फीचर है , जिसमे 36 बतौर स्टैण्डर्ड फीचर शामिल है। ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, 8 स्पीकर (bose), वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, 8- वे ड्राइविंग सीट, लेवल 2 ADAS मिलता है जिसमे 19 सेफ्टी फीचर है इन्क्लूडिंग 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट कोलैजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलैजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्टेंस, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेन्सन वार्निंग क्रूज़ कंट्रोल, लेन फॉलिंग, लीडिंग व्हीकल अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अवॉयडेंस जैसे फीचर भी शामिल है।
7 वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलध है SUV
नयी Creta 2024 7 वैरिएंट और 6 मोनोटोन कलर रोबस्ट एमरल्ड पर्ल, फ़ायरी रेड, रेंजर खाकी, अबीस ब्लैक, एटलस वाइट, टाइटन ग्रे और 1 ड्यूल टोन (black रूफ एटलस वाइट ) में उपलब्ध है। Creta की आधिकारिक बुकिंग पहले से ही शुरू है जिसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट और ऑथोराइज़्ड डीलर के माध्यम से किया जा सकता है। Hundai Creta की अभी तक कुल 9 लाख से ज्यादा यूनिट की सेल हो चुकी है।
यह भी पढ़े –
महिंद्रा ने XUV700 के 2024 मॉडल लॉन्च कर दिए है, टाटा सफारी को टक्कर देने के लिए 6 सीट का भी ऑप्शन
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की शॉटगन 650, देखे कैसे दिखती है, ये पावरफुल बाइक और क्या रहेगी कीमत !