Hug Day Valentine’s Week के छठे दिन 12 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को एक दूसरे से गले मिलकर सेलेब्रेट किया जाता है। जब भाषा काम करना बंद कर देती है, तब गले लगाने से दिमाग की सारी चिंताए दूर हो जाती है, इसलिए Hug Day के दिन पार्टनर्स एक दूसरे को कम्फर्ट फील कराने के लिए हग करते है।
Hug Day का इतिहास
Hug Day की शुरुआत कब हुई, इसका कुछ पता नही है, लेकिन इसकी लोकप्रियता Valentine’s Week के सेलिब्रेट करके हुई है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों या दोस्तों के साथ गले मिलकर एक दूसरे की अच्छाई की कामना करते है। अगर आप किसी से प्यार करते हो, लेकिन बोल नहीं पाते तो, उसे एक लम्बा हग दे दो। Valentine’s Week के छठे दिन हग डे को लोग अपने प्यार और फीलिंग वाले एक वार्म हग देकर सेलेब्रेट करते है।
Hug Day का महत्व
यह देखा गया है, की एक लम्बा हग देने से दिमाग से ओक्सीटोक्सिन रिलीज होता है, जो ख़ुशी देने का काम करता है, और उस व्यक्ति के मूड को अच्छा कर देता है। हग डे को आप किसी के साथ सेलेब्रेट कर सकते है, चाहे वो आपकी फैमिली, फ्रेंड या आपका प्यार हो, आपको बस जाकर गले लगाना है।
आप प्रिय को प्यार भरे मैसेज, विश या व्हाट्सऐप स्टेटस लगा कर हग डे को और यादगार बना सकते है।
यह भी पढ़े –
Promise Day 2024: Valentine’s Day के 5वे दिन का क्या है महत्व और इतिहास।