Hero Glamour X125 : हीरो ने ग्लैमर को एक नया अवतार दिया है। इसे कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। यह अपने प्राइस सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक होगी, जिसमे क्रूज़ कण्ट्रोल का ऑप्शन दिया है। जानिए ग्लैमर X125 कितनी बदल गयी है, अपने पुराने वर्जन वाले ग्लैमर से।
Hero Glamour X125 में है कई नए फीचर्स
19 अगस्त को हीरो ने Hero Glamour X125 को लॉन्च किया। यह डिस्क और ड्रम वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें पुरानी ग्लैमर की तुलना में बहुत सारे नए फीचर्स जैसे डिजिटल इंस्टूरमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कण्ट्रोल और तीन राइड मोड को जोड़ा है। इसमें 124.7cc का इंजन लगा है, जो 11.4hp का पावर जेनेरेट करता है। नए फीचर्स और आधुनिक डिजायन लुक से यह बाइक स्पोर्टी दिखती है। इसमें डे टाइम रनिंग एलईडी लाइट है, और हलोजन टेल इंडिकेटर है।
स्पेसिफिकेशन्स
इस बाइक में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स दिए गए है, जो इस सेगमेंट में आने वाली किसी बाइक में नहीं आते है। जिस से यह बाइक पुरानी ग्लैमर से बिलकुल ही अलग दिखती है। आइए जानते है, इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
इंजन पावर और माइलेज
इसमें 124.77cc का सिंगल सिलेंडर स्प्रिंट इबिटी इंजन लगा है, जो 11.4bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन लगा है। इसका बाइक का ARAI क्लेम माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें 10 लीटर का फुले टैंक लगा है। इसका राइड रेंज 650 किलोमीटर का है।
सस्पेंशन और चेसिस
इस बाइक के फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील 5 स्टेप अडजस्टेबले हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्वर दिया गया है। इसमें डायमंड टाइप चेसिस दिया गया है।
फीचर्स
इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टीएफटी डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिपमीटर, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, क्रूज़ कण्ट्रोल, तीन राइड मोड, सेल्फ स्टार्ट जैसे फीचर्स है।
कीमत और कलर
Hero Glamour X125 के ड्रम वैरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 90 हजार रुपये है, इसकी ऑन रोड कीमत 1,05,024 रुपये है। वही इसके डिस्क वैरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत एक लाख रुपये, इसकी ऑन रोड कीमत 1,16,016 रुपये है। दोनों ही वैरिएंट चार अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
* बाइक की एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत अलग-अलग जगह अलग-अलग हो सकती है।
Hero Glamour X125 की प्रतिद्वंदी बाइक्स
इस बाइक की प्रतिद्वंदी बाइक्स हीरो की ग्लैमर एक्सटेक और बजाज की पल्सर N125 जैसी बाइक्स है। जो इसी बाइक के कीमत के आसपास की है।
यह भी पढ़े –
माइनिंग कंपनी ‘ वेदांता लिमिटेड ‘ देने जा रही 16 रुपये का बड़ा डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट