Hanuman Chalisa : यूट्यूब पर 4 बिलियन व्यूज के करीब, 2 और वीडियो व्यूज में हनुमान चालीसा से आगे

Hanuman Chalisa : हनुमान चालीसा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला भारतीय भजन बन चूका है। यूट्यूब पर दुनिया में सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो में हनुमान चालीसा 24 वे स्थान पर है। यूट्यूब पर भारत में हनुमान चालीसा से ज्यादा व्यूज मात्र दो वीडियो ‘ लकड़ी की काठी ‘ ( 3.9 बिलियन ) और’ Humpty the train on a fruit ride ( 3.7 बिलियन ) पर है।

Hanuman Chalisa
Hanuman Chalisa
Hanuman Chalisa 

हनुमान चालीसा यूट्यूब पर T-Series Bhakti Sagar चैनल पर 10 मई 2011 को अपलोड किया गया था, तब से अब तक इस पर कुल 3,72,06,16,362 (3.72 बिलियन ) व्यूज आये है।

हनुमान चालीसा वीडियो के तथ्य 

म्यूजिक लेबल : T-Series

एल्बम – श्री हनुमान चालीसा – हनुमान अष्टक

गायक – हरिहरन

कलाकार – गुलशन कुमार

बोल – तुलसीदास

संगीतकार – ललित सेन, चन्दर

वीडियो निर्देशक – शम्भू गोपाल

T-Series भक्ति सागर यूट्यूब चैनल 

Hanuman Chalisa वीडियो भी t- सीरीज भक्ति सागर यूट्यूब चैनल पर ही अपलोड है। T-Series भक्ति सागर यूट्यूब चैनल के यूट्यूब पर 3 फरवरी 2024 तक 66.2 मिलियन ( 6.62 करोड़ ) सब्सक्राइबर है। यह चैनल यूट्यूब पर 13 फरवरी 2011 को बनाया गया था। इस पर अभी तक 27,403 वीडियो अपलोड है, जिस पर 32,911,568,264 व्यूज अभी तक आये है।

T-Series Bhakti Sagar  
T-Series यूट्यूब चैनल 

टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 260 मिलियन ( 26 करोड़ ) सब्सक्राइबर है, जो यूट्यूब पर अभी तक सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल है। दूसरे सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल यूट्यूब पर Mr.Beast का है, जिसके यूट्यूब पर कुल 242 मिलियन ( 24.2 करोड़ ) सब्सक्राइबर है। टी- सीरीज चैनल को यूट्यूब पर 13 मार्च 2006 को बनाया गया था। T-Series के यूट्यूब चैनल पर अभी तक 20,417 वीडियो अपलोड है, जिस पर अभी तक कुल 248,433,838,375 व्यूज आये है।

T-Series
T-Series

यह भी पढ़े-

Oppo F25 Pro 5G: आज भारत में डायमेंसिटी प्रोसेसर के साथ लॉन्च, 5 मार्च से शुरू होगी सेल

Leave a Comment