Guntur Kaaram फिल्म थिएटर में धम्माल मचने के बाद आज OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो गयी है। आज इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। 12 जनवरी मकर संक्राति के अवसर पर थिएटर में रिलीज हुई, यह फिल्म पैन इंडिया मूवी थी। फिल्म ओरिजिनल तेलगु भाषा के अलावा हिंदी तमिल कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी थिएटर पर रिलीज हुई थी।
Guntur Kaaram फिल्म की कहानी
थिएटर में रिलीज के समय इसे मिक्स रिस्पांस मिला, लेकिन बाद में महेश बाबू के डांस और मास एक्शन दर्शको को थिएटर तक खींच लायी। फिल्म में डांस और मास एक्शन के अलावा माँ का प्यार इस फिल्म का मुख्य थीम है, जिसे फैमिली ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिला।
Guntur Kaaram फिल्म की कास्ट
फिल्म के मुख्य भूमिका में महेश बाबू, श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी है, इसके अलावा रामयकृष्णा, प्रकाश राज, जगपति बाबू, ईश्वरी राव और मुरली शर्मा सपोर्टिंग भूमिका में है। हसीनी हरिका क्रिएशन के बैनर तले बानी फिल्म के डायरेक्टर और राइटर त्रिविक्रम श्रीनिवास है, म्यूजिक एस थमन ने दिया है।
Guntur Kaaram फिल्म की कमाई
फिल्म के प्रोडक्शन टीम के अनुसार फिल्म की टोटल कमाई 200 करोड़ रुपये रही है।
महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म
महेश बाबू डिरेटर एस एस राजामौली के साथ कलाब्रेशन करने वाले है। 1000 करोड़ के बड़े बजट में एक फिल्म बनाने वाले है। जिसकी तयारी महेश बाबू ने कर दी है, और कुछ स्पेशल ट्रेनिंग के लिए जर्मनी भी गए है। यह जंगल एडवेंचर पर आधारित फिल्म होगी, जिसमे महेश बाबू भगवान् हनुमान का किरदार निभा सकते है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का नाम SSMB 29 हो सकता है।
यह भी पढ़े –
अनिल शर्मा ने ग़दर 3 की घोषणा की, एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में दिखेंगे सनी देओल