Chocolate Day Valentine’s डे का तीसरा दिन है, यह Propose Day का ठीक बाद 9 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। लोग अपने पार्टनर, क्रश या जिस से प्यार में दिलचस्पी हो उसे चॉकलेट देते है। कुछ लोग खुद से बनाये चॉकलेट या केन्डी गिफ्ट करते है। अगर आपका प्रियजन मीठा पसंद नहीं करता है, तो उन्हें आप प्रेजेंट के तौर पर उनका फेवरेट स्नैक्स दे सकते है।
Chocolate Day की शुरुआत
वैसे तो यह पहली बार कब मनाया गया था, इसका कोई साक्ष्य मौजूद नहीं लेकिन यह मन जाता है, की पहली बार इस दिन को संत वैलेंटाइन के आदर में क्रिस्चियन दावत के रूप में मनाया गया था। क्रिस्चियन लोगो का मानना होता है, कोई भी दावत बिना मीठे के अच्छी नहीं हो सकती इसलिए वो मीठे के तौर पर चॉकलेट का उपयोग करने लगे। बहुत सारे देशो में विक्टोरियन युग से ही वैलेंटाइन डे से पहले ही प्रियजनों चॉकलेट्स गिफ्ट में दिए जाते रहे है।
Chocolate Day का महत्व
चॉकलेट प्यार, अद्भुत आनंद और मिठास का प्रतिक है। लोग एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट देकर अपने रिश्ते को चॉकलेट की तरह मीठा करना चाहते है। कई शोध में ये पता चला है, मीठा खाने से दिमाग रिलेक्स होता है, जिस से रिश्तो में मिठास आती है। Valentine’s Day का हर दिन कपल्स के लिए रोमाचंक होता है, ऐसे में चॉकलेट देकर प्रियजन को प्यार के लिए प्रोपोज़ करना सही होता है।