Baaghi 4 box office collection: पहले दिन चला टाइगर श्रॉफ का जलवा

Baaghi 4 box office collection: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 ने पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन करते हुए 12 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की। मारधाड़ और एक्शन से भरपूर इस फिल्म का सोशल मीडिया में मिले चर्चे का फायदा मिल रहा है। फिल्म का मुकाबला अनुभव सिन्हा की ‘ द बंगाल फाइल्स ‘ से था।

Baaghi 4 box office collection
Baaghi 4 box office collection
Baaghi 4 box office collection – Day 1

वेबसाइट sacnilk के अनुसार टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा की फिल्म ‘बागी 4’ ने रिलीज के पहले दिन भारत में कुल 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। थियेटर्स में शुक्रवार 5 सितम्बर 2025 को बागी 4 की हिंदी भाषा में सीट ऑक्युपेंसी 28.32% रही।

थियेटर्स में मॉर्निंग शो में 22.16% ऑक्युपेंसी, दोपहर शो में 26.37% ऑक्युपेंसी, शाम के शो में 27.51% ऑक्युपेंसी और नाईट शो में 37.23% सीट ऑक्युपेंसी रही।

बागी 4 हिंदी की क्षेत्रवार सीट ऑक्युपेंसी 
बागी 4 हिंदी की क्षेत्रवार सीट ऑक्युपेंसी Baaghi 4 box office collection
बागी 4 ‘ बागी सीरीज’ की तीसरी बड़ी फर्स्ट डे कलेक्शन वाली फिल्म बनी 

बागी 4 ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में  टाइगर श्रॉफ के ‘ बागी ‘ सीरीज की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है। बागी 4 के पहले दिन का कलेक्शन 12 करोड़, बागी 3 के पहले दिन के कलेक्शन 17.5 करोड़ के मुकाबले कम है। बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये और बागी ने 11.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बागी 4 का मुकाबला ‘ द बंगाल फाइल्स, परम सुंदरी और तमिल फिल्म लोका : चैप्टर 1 से है।

Baaghi 4 box office collection
बागी 4 कास्ट और क्रू

नाडियाडवाला ग्रैंडसंस एंटरटेनमेंट बैनर के तले इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोडूस और ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है। यह 2013 में आयी तमिल फिल्म ‘ ऐन्ठू ऐन्ठू ऐन्ठू ‘ पर आधारित है। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, हरनाज संधू, श्रेयस तलपड़े और संजय दत्त में मुख्या किरदार निभाया है। 157 मिनट रनिंग टाइम वाली इस फिल्म के म्यूजिक को तनिश बागची ने कम्पोज किया है। +

फिल्म क्रिटिस ने बागी 4 को दिए है नेगेटिव रिव्यूज 

फिल्म क्रिटिक्स ने बागी 4 को नेगेटिव रिव्यु दिए है। बॉलीवुड हंगामा ने 5 में से 3 स्टार, एनडीटीवी ने 5 में से 2.5 स्टार, टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने 5 में से 2 स्टार, टाइम्स नाउ ने 5 में से 2 स्टार, न्यूज़ 18 ने 5 में से 2 स्टार और फर्स्ट पोस्ट ने 5 में से 1.5 स्टार रेटिंग दिए है। इतने हाइली नेगेटिव रिव्यूज के बाद भी फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में सफल रही, वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में उछाल आने की सम्भावना है।

Baaghi 4 box office collection अब देखना ये है, की यह फिल्म टाइगर श्रॉफ की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनती है या नहीं। 

यह भी पढ़े

Samsung Galaxy S25 FE ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, 50MP कैमरा 6.7इंच अमोलेड डिस्प्ले जाने कीमत और फीचर्स

Leave a Comment