22 जनवरी को रामलला मंदिर के उद्घाटन समारोह से पहले पीएम मोदी ने आज गुरुवार को राम मंदिर सहित भगवान हनुमान , भगवान् गणेश, केवटराज, माँ सबरी और जटायु की कुल 6 डाक टिकट जारी कर दी है। इसके साथ ही, भगवान राम पर जारी टिकट से सम्बंधित एक पुस्तक का भी विमोचन कर दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मानना है, यह टिकट हमें प्रभु श्रीराम और भारत की संस्कृति के बारे में जानकारी देते रहेगी।
जाने इस डाक टिकट की विशेषता
इस टिकट का डिजायन राम मंदिर पर आधारित है।
राम मंदिर के साथ कुल 5 और डाक टिकटे जारी की गयी है, जिसमे भगवान गणेश, भगवान हनुमान, केवटराज, जटायु और माँ सबरी की भी टिकटे शामिल है।
इस पर रामायण की चौपाई ” मंगल भवन अमंगल हारी ” अंकित है।
इस पर राम मंदिर, सूर्य, सरयू नदी और अयोध्या के आस पास के क्षेत्र की तस्वीरें है।
विश्वभर में जिन जिन संस्कृति में रामायण का वर्णन है , यह डाक टिकटे उन्ही लोगो के लिए समर्पित है।
अमरीका, नूजीलैंड और कनाडा समेत 21 देशो ने अभी तक भगवान राम पर आधारित डाक टिकटे जारी की है।
प्रधानमंत्री भी राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को रामलला मंदिर के उद्घाटन समारोह में मुख्य यजमान के तौर पर शामिल होंगे। आज रामलला की प्रतिमा का मंदिर के गर्भगृह में प्राणप्रतिष्ठा है। रामलला सिंहासन पर विराजमान होंगे।
यह भी पढ़े –
आज सिंहासन पर विराजमान होंगे रामलला, 1 बजे का है शुभ मुहूर्त