महिंद्रा ने अपनी प्रमुख SUV XUV700 के 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है। XUV700 के 2024 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है। महिंद्रा ने XUV700 के 6 सीटर वाले वैरिएंट भी लॉन्च कर दिए है।
महिंद्रा ने XUV700 के इंटीरियर के साथ एक्सटीरियर में बदलाव किये है।
टॉप वैरिएंट में महिंद्रा फ्रंट वेन्टीलेटेड सीट ऑफर कर रही है, बीच के रो में बैठने वाले के लिए कैप्टन सीट का भी ऑप्शन है और साथ मे ड्राइवर के लिए मेमोरी Orvm भी दिया है। टॉप वैरिएंट AX7 और AX7L में फुल ब्लैक फिनिश दिया गया है, जिसमे एक्सटीरियर में नोपोली ब्लैक पेंट के साथ फ्रंट ग्रिल और अलॉय व्हील भी ब्लैक फिनिश में मिलेंगे, जिससे ये देखने में एस्पोर्टी कार लगती है। टॉप के वैरिएंट मे ड्यूल टोन फिनिश का भी ऑप्शन है, । सॉफ्टवेयर में भी मेजर अपडेट्स किये गए है।
XUV700 के अलग-अलग वैरांट की एक्स-शोरूम कीमत
वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमत
MX 13.99 लाख रुपये
AX3 16.39 लाख रुपये
AX5 17.69 लाख रुपये
AX7 21.29 लाख रुपये
AX7L 23.99 लाख रुपये
6 सीटर वाले वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत
वैरिएंट पैट्रॉल डीजल
AX7 MT 21.44 लाख रुपये 22.02 लाख रुपये
AX7 AT 23.14 लाख रुपये 23.84 लाख रुपये
AX7L MT ————— 24.14 लाख रुपये
AX7L AT 25.44 लाख रुपये 25.94 लाख रुपये
महिंद्रा के SUV के इस नए अपडेट के बाद इसकी स्टार्टिंग प्राइस में 4000 रुपये की कमी आ गयी है। महिंद्रा ने इस 2024 मॉडल की बुकिंग भी शुरू कर दी है, और 25 जनवरी से डीलर के पास पहुंचेगी। बुकिंग करने के लिए महिंद्रा के नजदीकी डीलर से संपर्क करे।महिंद्रा ने XUV700 को टाटा सफारी के राइवल के तौर पर अगस्त 2021 में लॉच किया, तब से अब तक इस मिड साइज SUV की 1,40,000 से अधिक यूनिट सेल हो चुकी है।
यह भी पढ़े –
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की शॉटगन 650, देखे कैसे दिखती है, ये पावरफुल बाइक और क्या रहेगी कीमत !