दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा और उसके रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इक़बाल को पैपराजी ने मुंबई में एक रेस्टुरेंट के बहार से निकल कर कार की तरफ जाते कैप्चर किया, उनके हाथ में रंग-बिरंगे गुब्बारे थे, जहीर भी उसके पीछे ही कार में चले गए। सोनाक्षी ने ब्लू डेनिम जीन्स और वाइट टॉप पहना था, और जहीर भी सोनाक्षी को मैच करते हुए ब्लू डेनिम जीन्स और वाइट टी-शर्ट पहनी थी। कुछ समय पहले भी रोमांटिक डिनर डेट पर उन दोनों को साथ देखा गया था।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर एक दूसरे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर करते है, साझा ।
सोनाक्षी और जहीर इक़बाल एक दूसरे की प्यार भरी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते रहते है। जहीर ने सोनाक्षी के पिछले जन्मदिन पर उनसे प्यार का इजहार किया था। हालाँकि सोनक्षी ने अभी तक खुल कर अपने प्यार इजहार मीडिया के सामने नहीं किया है, लेकिन वो हमेशा इंस्टाग्राम पर जहीर की फोटो साझा करती रहती है और उस पर रोमांटिक कमेंट भी करती है।
जहीर के जन्मदिन पर वीडियो क्लिप किया था शेयर।
कुछ दिनों पहले सोना ने जहीर के जन्मदिन पर एक वीडियो क्लिप पब्लिश की थी, जिसमे उनके साथ बिताये मजेदार दिखाए और साथ ही लिखा था ” मेरे सबसे खास पागल को जन्मदिन मुबारक हो”।
वही जहीर ने भी सोनाक्षी सिन्हा के जन्मदिन पर प्यार का इजहार किया था। उन्होने लिखा था ” कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम है, कहना। तुम सबसे बेस्ट हो हमेशा हँसते और मुस्कुराते रहो”।
यह भी पढ़े –
पिंड दान करने संजय दत्त गए गया, कहा राम लला दर्शन करने जायेंगे अयोध्या