हाल ही में बॉलीवुड के ‘ खलनायक ‘ संजय दत्त बिहार के गया गए हुए थे, जहाँ उन्होने अपने स्वर्गीय माता-पिता सुनील दत्त और नरगिस दत्त की आत्मा की शांति के लिए पिंड दान किया।
विष्णुपद मंदिर में किया पिंड दान
विष्णुपद मंदिर में संजय दत्त सफ़ेद धोती कुर्ता और गले में गमछा डालकर पिंड दान करने बैठे है। उनके सामने फूल और पिंड दान का सामान रखा और और पंडित पूजा करवा रहे है। वो वहां करीब दो घंटे रहकर पिंड दान किया। पिंड दान के बाद विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना भी की। संजय दत्त को देखने के लिए काफी भीड़ लग गयी थी, जिसकी वजह से उनका सिक्योरिटी गार्ड फैंस की भीड़ को काबू करने की कोशिस कर रहे थे।
राम लला को दर्शन करने जायेंगे अयोध्या
पिंड दान के बाद अभिनेता ने मीडिया से बातचीत भी की, अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाने के बारे में मीडिया द्वारा पूछने पर उन्होने खुश होकर बताया की ‘ यह बहुत अच्छी बात है, मौका मिलाने पर वो भी अयोध्या जाकर राम लला का दर्शन जरूर करना चाहेंगे ‘। इसके बाद उन्होने ‘ जय श्री राम ‘ और ‘ जय भोले ‘ का उद्घोष भी किया।
संजय दत्त के वर्क आने वाले वर्क फ्रंट
संजय दत्त ‘ द वर्जिन ट्री ‘ फिल्म में नजर आने वाले है, जिसमे सनी सिंह, पालक तिवारी और मौनी रॉय उनके सह-कलाकार होंगे। उनकी आने वाली फिल्मो में से एक ‘ वेलकम टू जंगल ‘ है, जिसमे वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 2024 क्रिसमस के अवसर पर 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
यह भी पढ़े-
मुकेश अम्बानी बने एशिया के सबसे अमीर, नेटवर्थ 100 अरब डॉलर के पार
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन मना रहे आज 50वां जन्मदिन