India Vs Pakistan एशिया कप 2025, मुकाबला आज, जानिए कौन सी टीम है फेवरेट्स, कब होगा मैच और आमने सामने में किस टीम ने मारी है बाजी

India Vs Pakistan एशिया कप 2025 मुकाबला होने जा रहा है। भारतीय टीम पहली बार बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट में एशिया कप खेलने जा रही है। वही पाकिस्तान की टीम में भी बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान नहीं है। आइये जानते है, कैसे है दोनों टीम, आमने सामने कौन किसपर भारी पड़ा है।

India Vs Pakistan एशिया कप 2025 
India Vs Pakistan एशिया कप 2025
एशिया कप में आमने सामने 

टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में 3 मैच में भारत और पाकिस्तान आमने सामने आयी है, जिसमे 2 बार भारतीय टीम जीती है, और एक बार सफलता पाकिस्तानी टीम के हाथ लगी है। हालाँकि दोनों ही टीम बिलकुल नयी है, अधिकतर खिलाडी ने इस से पहले एक दूसरे के विरुद्ध टी20 मैच नहीं खेला है।

एशिया कप का पहला टी20 मुकाबला भारत का पाकिस्तान के विरुद्ध 2016 में था, जहाँ उन्होने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया, दूसरी बार दोनों टीमें एशिया कप 2022 में लीग स्टेज में मिले जहाँ भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट्स से हरा दिया था, उसके बाद तीसरी बार फिर दोनों टीमें एशिया कप 2022 में ही सुपर 4 में भिड़ी थी, जहाँ पाकिस्तान को पहली बार टी20 फॉर्मेट एशिया कप में सफलता हाथ लगी।

एशिया कप ( टी20 ) आंकड़ा 
most runs and wicket in asia cup in India Vs Pakistan
India Vs Pakistan एशिया कप 2025

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाये है, उन्होने 3 मैच में 48 की औसत और 112.62 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाये है। वही हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक विकेट लिए है, उन्होने 3 मैच में 11 की औसत और 6.69 की इकॉनमी से 7 विकेट्स हासिल किये है। सबसे बड़ी पारी मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की 5 विकेट से जीत के दौरान 71 रन ( 51 गेंद ) ने खेली है। भुवनेश्वर कुमार के नाम पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी 4/26 का आंकड़ा दर्ज है, उन्होने लीग स्टेज में पाकिस्तान को 147 रन पर आल आउट करने के दौरान यह आंकड़ा दर्ज किया था।

सबसे बड़ा टीम स्कोर 182/5, पाकिस्तान ने सुपर 4 के मैच में दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था, और सबसे छोटा टीम स्कोर पाकिस्तान ने ही 83 आल आउट का एशिया कप 2016 में बनाया था।

भारत और पाकिस्तान का संभावित टीम का स्क्वाड 
India Vs Pakistan एशिया कप 2025 Squad
India Vs Pakistan एशिया कप 2025 Squad

भारतीय टीम के स्क्वाड में कोई परिवर्तन की कोई सम्भावना नहीं है। बैटिंग आर्डर में बदलाव हो सकता है, संजू सेमसन नंबर 3 पर बैटिंग पर उतर सकते है। 

भारत ( संभावित टीम )

अभिषेक शर्मा, शुभमण गिल, सूर्यकुमार यादव ( कप्तान ), तिलक वर्मा, संजू सेमसन ( विकेटकीपर ), शिवम् दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान ( संभावित टीम )

सैम अयूब,  साहिबज़ादा फरहान ( विकेटकीपर ), मोहम्मद हैरिस, फखर ज़मान, सलमान आगा ( कप्तान ), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफ़िआन मुक़ीम और अबरार अहमद।

कब और कहा होगा India Vs Pakistan एशिया कप 2025 मुकाबला 
India Vs Pakistan एशिया कप 2025

India Vs Pakistan एशिया कप 2025 का मुकाबला आज 14 सितम्बर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 8 बजे शाम ( भारतीय समयानुसार ) खेला जायेगा। टीवी पर यह मुकाबला आप सोनी के स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भारतीय भाषाओ में देख सकते है। वही इंटरनेट यूजर्स सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीम देख सकते है।

कैसे होगी पिच 

भारत और यूएई का पिछला मुकाबला जिस पिच पर खेला गया था, वही पिच पर आज का मैच हो सकता है। दुबई में काफी गर्मी हो रही है, तापमान 39 डिग्री के पर जा रहा है। ऐसे में पिच पिछले मैच से भी स्लो हो सकती है। ऐसे में स्पिनर्स की बॉल पर ज्यादा टर्न और ग्रीप देखने को मिल सकता है। बाद में ओस भी आ सकती है, ऐसे में कप्तान टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना पसंद कर सकते है।

 

यह भी पढ़े – 

Mirai movie box office collection day 1: पहले दिन की शानदार कमाई, हनु-मैन को भी पीछे छोड़ा

Leave a Comment