मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से लिया सन्यास, 2027 वर्ल्ड कप होगा उनका लक्ष्य

प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। उनके सन्यास के पीछे की वजह वन डे इंटरनेशनल और टेस्ट करियर पर प्राथमिकता देना और करियर लम्बा करना है। 35 वर्षीया तेज गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल में पिछले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेले गए मैच के बाद एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। उनका यह निर्णय भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से 6 महीने पहले आया है।

मिचेल स्टार्क का टी 20 इंटरनेशनल करियर 

मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट्स लिए है, उनसे अधिक विकेट एडम जम्पा के नाम है। पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले स्टार्क ने 65 टी20 में 7.74 की इकॉनमी से 79 विकेट्स अपने नाम किये है, इस दौरान की उनकी सर्वश्रेठ गेंदबाजी आंकड़ा टी20 इंटरनेशनल में 20 रन पर 4 विकेट का है।

उनके डेब्यू के बाद खेले गए 6 में 5 वर्ल्ड कप में उन्होने हिस्सा लिया है। उन्होने सिर्फ 2016 का टी20 वर्ल्ड कप चोट की वजह से मिस किया था। वह 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीत में ऑस्ट्रेलिया के हीरो रहे है। मिचेल स्टार्क को नयी गेंद से घातक गेंदबाजी, फ़ास्ट स्विंगिंग यॉर्कर और सटीक लाइन लेंथ के लिए जाना जाता है।

स्टार्क खेलेंगे टेस्ट, ओडीआई और आईपीएल 

टी20 से सन्यास के बाद वो हालाँकि टेस्ट, ओडीआई, बिग बैश और आईपीएल में खेलते नजर आ सकते है। मिचेल स्टार्क के सन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया के गोल्डन जनरेशन का अंत हो गया, इस से पहले पिछले साल डेविड वार्नर ने सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था, उसके बाद स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मारकस स्टोइनिस ने भी इस साल ओडीआई से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। स्टार्क के सन्यास के बाद ऑस्ट्रलियन टी 20 क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होगी।

2027 वर्ल्ड कप में रहना चाहते है फिट 

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी के मुखिया मिचेल स्टार्क ने अपने रिटायरमेंट स्टेटमेंट में कहा ” टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरी पहली प्राथमिकता रही है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले टी 20 क्रिकेट के हर एक क्षण को मैंने एन्जॉय किया, विशेषकर 2021 वर्ल्ड कप में जीत में।” उनका मानना है, टी20 रिटायरमेंट एशेज, भारत टेस्ट दौरा और 2027 ओडीआई वर्ल्ड कप के लिए फ्रेश और फिट रहने का यह बढ़िया तरीका है, और इससे अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बोलिंग ग्रुप को भी तयारी का अच्छा मौका मिल जायेगा।

यह भी पढ़े

सुशांत की को एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में कैंसर से निधन, सह-कलाकार ने जताया शोक

Leave a Comment