साउथ मेगास्टार चिरंजीवी मना रहे आज 70वां जन्मदिन, आइए जानते है उनके फ़िल्मी सफर के बारे में

दक्षिण सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी आज 22 अगस्त को 70वां जन्मदिन मना रहे है। उनके नाम तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा हिट फिल्म देने का रिकॉर्ड रहा है। उन्होने फिल्मो से लेकर राजीनीति तक में काम किया है, और सफल रहे है। उनके जन्मदिवस पर आइये जानते है, उनके बारे में कुछ खास

माँ ने रखा था नाम ‘ चिरंजीवी ‘

चिरंजीवी का पूरा नाम ‘कोनिडेला शिवशंकरा वरप्रसाद’ है। उनका जन्म 22 अगस्त 1955 को मोगलथुर आँध्रप्रदेश में हुआ था। मेगास्टार अपने स्क्रीन नाम चिरंजीवी के नाम से मशहूर है। उनकी माँ हनुमान जी की भक्त है, और उनका पूरा परिवार हनुमान जी का भक्त है। इसलिए उनकी माँ ने उनका नाम चिरंजीवी रखने का सुझाव दिया जिसका अर्थ ‘ अमर होता है।

चिरंजीवी का फ़िल्मी करियर 

उन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तेलगु फिल्म ‘ प्रणाम खरीदू (1978) ‘ से की थी। उनकी फिल्म ‘ घराना मोगुडू ‘ पहली ऐसी साउथ इंडियन फिल्म थी, जिसने डिस्ट्रीब्यूटर शेयर में 10 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। उसके बाद उन्हें अमिताभ बच्चन से बड़ा स्टार बताया जाने लगा, और ‘ नया पैसा मशीन ‘ के नाम से जाना जाने लगा था। फिल्मो में उन्हें अभिनेता के साथ साथ बढ़िया डांसर भी माना जाता है। उनकी आठ फिल्म अपने समय पर सबसे अधिक कमाई करने फिल्म थी, तेलगु सिनेमा के 100 साल के इतिहास में अभी तक कोई दूसरा एक्टर इस रिकॉर्ड के आसपास तक नहीं पंहुचा है।

बॉलीवुड डेब्यू 

दक्षिण भारतीय फिल्मो के अलावा उन्होने बॉलीवुड में भी काम किया है। उहोने बॉलीवुड डेब्यू साल 1990 में फिल्म ‘ प्रतिबन्ध ‘ से किया था, उनके साथ इस फिल्म में अभिनत्री जूही चावला ने भी काम किया था। इसके बाद उन्होने बतौर लीड एक्टर 2 और हिंदी फिल्मो में काम किया। तेलगु के अलावा उन्होने तमिल, हिंदी और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है।

चिरंजीवी के करियर की कुछ खास फिल्मे 

उन्होने बतौर लीड पहचान फिल्म ‘ मना वूरी पांडवोलो ‘ से मिली थी। फिल्म ‘ कैदी, गैंग लीडर और रुद्रवीणा  ‘ उनके करियर की सुपरहिट फिल्मो में से एक रही है। फिल्म ‘ रुद्रवीणा ‘ में किये गए उनके बेहतरीन कलाकारी के लिए राष्ट्रीय पुरष्कार भी मिला था। साल 2002 में आयी फिल्म ‘ इंद्रा ‘ उनके करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्मो में से एक रही है। उन्होने साल 2004 में संजय दत्त की फिल्म ‘ मुन्ना भाई एमबीबीएस ‘ का तेलुगु रीमेक ‘ शंकर दादा एमबीबीएस ‘ में भी लीड रोल प्ले किया था।

भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिला है। 

चिरंजीवी 

उन्हें साल 2006 में पदम् भूषण और साल 2024 में दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पदम् विभूषण पुरष्कार से भारत सरकार ने सम्मानित किया गया था। उनके द्वारा जीते गए अवार्ड्स की सूची बहुत लम्बी है, उन्हें IIFA ने इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया। इसके अलावा उन्हें 3 नंदी अवार्ड, 9 फिल्मफेयर अवार्ड साउथ, रघुपथी वेंकैयाह अवार्ड, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और ऑनरेरी अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है।

चिरंजीवी का राजनीती करियर  

फिल्मो के अलावा उन्होने राजनीती में अपना हाथ आजमाया है। उन्होने साल 2008 में राजनीती पार्टी ‘ प्रजा राज्यम पार्टी ‘ बनायीं थी। उसके बाद उन्होने अगले साल 2009 में आंध्रप्रदेश में चुनाव भी लड़ा, और उनकी पार्टी 294 सीटों में से 18 सीटों पर विजयी रही। हालाँकि उसके 2 साल बाद उहोने अपनी पार्टी का विलय ‘ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ‘ में कर दिया था। वो केंद्र सरकार में पर्यटन मंत्री के पद संभाल चुके है, और 2018 तक 6 साल राज्यसभा संसद भी रहे। उनका छोटा भाई पवन कल्याण भी उनकी तरह फिल्मो के बाद राजनीती में सक्रिय हो गए।

खेल में भी है दिलचस्पी 

उनकी दिलचस्पी खेलो में भी रही है, चिरंजीवी ‘ इंडियन सुपर लीग ‘ में ‘ केरला ब्लास्टर ‘ फुटबॉल टीम के सह मालिक भी है। समय समय पर भारतीय क्रिकेट टीम और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को भी मैदान में चीयर करते नजर आ जाते है।

यह भी पढ़े –

मशहूर पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला नहीं रहे, 65 की उम्र में ली आखिरी साँस

Leave a Comment