मशहूर पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला नहीं रहे, 65 की उम्र में ली आखिरी साँस

पंजाबी फिल्मो के लोकप्रिय कॉमेडियन जसविंदर भल्ला नहीं रहे, 65 वर्ष की आयु में आज उनका उनका निधन हो गया है। 23 अगस्त की दोपहर को उनका अंतिम संस्कार मोहाली के बलौंगी में स्थित शमशान घाट में होगा। उनके निधन से पंजाबी सिनेमा जगत में शोक का माहौल हो गया है। आज सुबह से ही उनके आवास पर फ़िल्मी अभिनेताओं कलाकारों और उनके प्रशंसकों भीड़ लगी है।

ब्रेन स्ट्रोक से हुई मृत्यु

बीबीसी पंजाबी के अनुसार उन्हें 20 अगस्त बुधवार को फोर्टिस अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहा डॉक्टर ने बताया की उनका ब्लड लॉस भी हुआ था। उनकी मौत का वजह ब्रेन स्ट्रोक को बताया जा रहा है। जसविंदर भल्ला ने आज सुबह 4 बजे आखिरी साँस ली। उनकी मृत्यु की खबर उनके करीबी दोस्त और छन्काटा के साथी कलाकार बालमुकंद शर्मा ने दी।

जसविंदर भल्ला का फ़िल्मी करियर 

जसविंदर भल्ला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1988 में “छंकार्टा 88 ” नामक कॉमेडी शो से की थी, और उनकी पहली फिल्म ” दुल्ला भट्टी ” थी। उसका बाद उन्होने कई लोकप्रिय पंजाबी फिल्मो और कॉमेडी शोज में काम किया। फिल्मो में काम करने का अलावा उन्होने कई स्टेज शो में भी काम किया है, उन्होने ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में ” नौटी बाबा इन टाउन नामक स्टेज शो में भी परफॉर्म कर चुके है। वो चाचा चाटर सिंह के नाम से मशहूर थे। वो अपने अलग अलग तकिया कलाम के लिए भी जाने जाते है।

 

उन्होने  माहौल ठीक है, जीजा जी, जिन्हे मेरा दिल लुटिया, पावर कट, कबड्डी वन्स अगेन, अप्पा फेर मिलंगे, मेल करा दे रब्बा, कैरी ऑन जट्टा, जट्टा एन्ड जूलियट, जट्ट एयरवेज, नौकर वोह्टी डा  जैसे कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मो में काम किया है। लोग उनकी कॉमिक टाइमिंग के दीवाने थे, वो जैसे ही स्क्रीन पर नजर आते, दर्शक उनकी कॉमेडी से हसने लग जाते।

जसविंदर भल्ला का प्रारंभिक जीवन और  शैक्षणिक करियर 

जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना में हुआ था, उनके पिता मास्टर बहादुर सिंह भल्ला बरमलीपुर गावं में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक थे। उन्होने प्राथमिक शिक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोराहा से की थी। उन्होने बी.एससी.और एम.एससी.  की पढाई पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से की थी। उन्होने पी.एचडी. की डिग्री की पढाई चौधरी चरण सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ से की थी। उन्होने पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर भी काम किया है। बाद में 31 मई 2020 में रिटायर होने से पहले वो प्रोफेसर और हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट भी बने।

उनका व्यक्तिगत जीवन 

उन्होने शादी परमदीप भल्ला से की थी। उनकी पत्नी फाइन आर्ट शिक्षिका है। उनका एक बेटा है, जिसका नाम पुखराज भल्ला है। पुखराज पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से ऑडियो विज़ुअल्स से बीटेक की पढाई की है। जसविंदर भल्ल के बेटे भी कई पंजाबी फिल्मो में काम कर चुके है, और छन्काटा 2002 में भी काम कर चुके है। उनकी बेटी का नाम अशप्रीत कौर है, उनकी शादी नॉर्वे में हुई थी।

 

 

यह भी पढ़े-

Relame P4 5G Relame P4 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च। कीमत 18,500 से शुरू

Leave a Comment