Realme ने अपने दो नए स्मार्टफोन Relame P4 5G और Relame P4 Pro 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में में 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 7000mAh की बैटरी दी गयी है, जिसे चार्ज करने के लिए 80 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Relame P4 Pro 5G वर्जन में 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। आईये जानते है इस फ़ोन की कीमत और शानदार स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Relame P4 5G स्पेसिफिकेशन
Processor
इस स्मार्टफोन के स्टैण्डर्ड वैरिएंट Relame P4 5G में Mediatek का Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि इसके प्रो वर्जन Relame P4 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 7Gen4 प्रोसेसर दिया गया है। दोनी ही फ़ोन में AI पावर्ड HYPER VISION चिपसेट मिलता है, जिससे बेहतरीन डिस्प्ले परफॉरमेंस मिलेगी।
Display
इसके प्रो वर्जन में 6.8 इंच का कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजोलुशन को सपोर्ट करता है, और इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। और इसकी पीक ब्राइटनेस 1800nits की है। वही इसके स्टैण्डर्ड वर्जन में 6.77 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD+(1080P+) रेजोलुशन को सपोर्ट करता है, और इसका भी रिफ्रेश रेट 144Hz है। और इसकी पीक ब्राइटनेस 1600nits की है।
Camera
इस स्टैण्डर्ड वर्जन Relame P4 5G के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा 10x डिजिटल ज़ूम के साथ, 8MP अल्ट्रावायड कैमरा और फ्रंट में 16MP का कैमरा है। इसके प्रो वर्जन के रेअर में स्टैंडर्रड वर्जन के जैसा ही कैमरा दिया गया है, केवल फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया है।
Battery and Charger
इसमें 7000mAh की बैटरी दी गयी है। जिसे चार्ज करने के लिए 80 वाट का SUPERVOOC चार्जर दिया गया है। इसका 80 वाट का चार्जर बैटरी को 50 % मात्रा 25 मिनट में चार्ज कर देता है।
Operating System
Relame P4 5G और Relame P4 Pro 5G दोनों ही स्मार्टफोन्स Realme का UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से ऑपरेट होता है, जो की एंड्राइड 15 पर आधारित है।
क्या है इन स्मार्ट्सफोने की कीमत
Relame P4 5G स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 18,499 रुपये और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,499 रुपये और 8GB RAM + 256GB वाले वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 21,499 रुपये रखी है।
Relame P4 Pro 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को कंपनी ने 24,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया है, वही 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है।
कलर ऑप्शन
यह दोनों स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके स्टैण्डर्ड वर्जन Relame P4 5G को स्टील ग्रे, इंजन ब्लू और फोर्ज रेड कलर्स के साथ बाजार में उपलब्ध कराया गया जबकि इसके प्रो वर्जन को बर्च वुड, मिडनाइट आइवी और डार्क ओक वुड कलर में उपलब्ध कराया गया है।
यह भी पढ़े –
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम घोषित सूर्यकुमार यादव बने कप्तान।