यू-ट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर अज्ञात लोगो ने फायरिंग कर दी, घटना के समय यू-ट्यूबर एल्विश यादव अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने इस घटना की जाँच शुरू कर दी है, और आसपास के सारे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। एल्विश यादव और उनके परिवार की तरफ से अभी तक पुलिस में इस घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गयी है।
आज सुबह 3 बाइकसवारों ने यू-ट्यूबर एल्विश यादव के हरियाणा गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित आवास पर 15-20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की, घटना के समय एल्विश यादव अपने आवास पर नहीं थे। यहाँ पर वो अपने परिवार के साथ रहते है। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालाँकि परिवार के लोग डरे सहमे है। घटना के बाद पुलिस मामले की जाँच में लग गयी है, और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुट गयी है। पुलिस जाँच कर रही है, एल्विश यादव के घर हमला करने वाले नकाबपोश बदमाश कहा से आये थे, और हमला करने के बाद किधर फरार हो गए।
पुलिस का दावा है, दर्जन भर गोली चलायी गयी
गुरुग्राम पुलिस ने बताया ” यू-ट्यूबर एल्विश यादव के घर आज सुबह साढ़े पांच बजे के करीब तीन नकाबपोश हथियारबंद गुंडे बाइक पर सवार होकर आये, उनमे में से 2 ने फायरिंग की है”। फायरिंग घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर की है, जबकि यू-ट्यूबर एल्विश यादव घर के सेकेण्ड और थर्ड फ्लोर पर रहते है। पुलिस का कहना है, उनके घर पर 10 से 12 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
एल्विश यादव के पिता दवा चली है 25-30 गोलिया
इस पर उनके पिता रामावतार यादव का कहना है सुबह पांच से छह बजे करीब परिवार के सारे सदस्य जब सो रहे थे तब करीब 25 से 30 राउंड गोलिया चलायी गयी है। एक वीडियो में उनके पिता खिड़कियों और दीवारों पर पड़े गोलियों के निशान को क्रीम ब्रांच की टीम को दिखते हुए नजर आये थे।
एल्विश यादव को नहीं मिली है कोई धमकी
परिवार वालो की तरफ से बताया गया की अभी तक किसी तरह की धमकी देने की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। ऐसे में अचानक हुई घटना से सभी हैरान है। घटना के समय उनके आवास पर उनकी माँ और कुछ काम करने वाले ही मौजूद थे। वो अभी विदेश गए हुए है। इस घटना पर न ही एल्विश यादव ने ही कुछ बोला है, न ही उनके परिवार की तरफ से कुछ कहा गया है।
पहले भी कई स्टार्स पर हुई है, फायरिंग
इस कुछ दिनों पहले हरियाणवी सिंगर फ़ज़लपुरिया पर भी अपराधियों ने फायरिंग की थी। राहुल फ़ज़लपुरिया अपने गांव से जा रहे थे, जाने के क्रम में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने फैजपुरिया की गाड़ी पर फायरिंग कर दी थी, और अभी एक महीने के अंदर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की। इस तरह की घटना के बढ़ाते जाने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये जा रहे है।
एल्विश यादव कई रियलिटी टीवी शोज के विनर भी रह चुके है।
एल्विश यादव हाल ही में कॉमेडी शो ” लाफ्टर शेफ्स 2 ” में भी नजर आये थे, और विनर की ट्रॉफी अपने नाम की थी। लाफ्टर शेफ्स 2 में उनके पार्टर कारन कुंद्रा थे। इस से पहले वो रिअलिटी टीवी शोज जैसे बिग बॉस और रोडीज़ के विनर भी रह चुके है। सोशल मीडिया पर एल्विश यादव हमेशा किसी न किसी वजह से छाये रहते है।
यह भी पढ़े –
जैकब बैथल बनेंगे सबसे युवा इंग्लिश कप्तान तोड़ेंगे 136 साल पुराना रिकॉर्ड