एक नंबर से 2 स्मार्टफोन में कैसे चलाये Whatsapp : दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए – नए फीचर्स अपडेट करते रहते है, जिस से व्हाट्सएप यूजर्स को इन फीचर्स से बेहतरीन अनुभव होता है। हाल – ही में व्हाट्सएप ने नया फीचर लॉन्च किया है, जिस से आप एक नंबर से ही दो डिवाइस ( स्मार्टफोन ) में व्हाट्सएप लॉगिन कर सकते है, और वो भी पहले डिवाइस से बिना लॉगआउट किये ही। जानिए दो डिवाइस में व्हाट्सएप लॉगिन करने के प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप ।
जानिए कैसे करे एक नंबर से 2 स्मार्टफोन में कैसे चलाये Whatsapp
प्राइमरी डिवाइस में व्हाट्सप्प पहले से लॉगिन हो, और सेकेंडरी डिवाइस में प्ले स्टोर या एप स्टोर से व्हाट्सप्प इंस्टाल करे ।
अब सेकेंडरी डिवाइस में व्हाट्सएप पर क्लिक करे, और एग्री और कंटिन्यू पर क्लिक करे।
उसके बाद link as companiomoan पर क्लिक करे।
उसके बाद QR कोड दिखेगा।
उसके बाद प्राइमरी डिवाइस के व्हाट्सएप के राइट साइड के तीन डॉट्स पर क्लिक करे, और फिर लिंक्ड डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक करे।
फिर link a device के ऑप्शन पर क्लिक करे
और जो सेकेंडरी डिवाइस में QR कोड दिखा था, उसे प्राइमरी डिवाइस से उस QR कोड को स्कैन करके लिंक करे। उसके बाद इनिसिलिएजिंग होने के बाद दोनों डिवाइस में व्हाट्सएप लॉगिन हो जायेगा।
व्हाट्सएप के इस नए फीचर्स के डिटेल्स
व्हाट्सएप के इस फीचर्स से आप डेस्कटॉप, टेबलेट, मोबाइल और एंड्राइड सहित चार अन्य डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है। दूसरे डिवाइस में लॉगिन करने के लिए पहले डिवाइस से लॉगआउट करने की आवशयकता नहीं होगी। यह फीचर्स एंड्राइड और आईओएस दोनों तरह के डिवाइस पर काम करता है।
बस इस बात का ध्यान रखे
14 दिनों में कम से कम एक बार प्राइमरी डिवाइस के व्हाट्सप्प को लॉगिन करना है, अन्यथा सेकेंडरी डिवाइस से व्हाट्सप्प लॉगआउट हो जायेगा।
यह भी पढ़े –