Royal Enfield अपनी एडवेंचर टूर बाइक Royal Enfield Roadster 450 को 5 मार्च को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक टेस्टिंग के दौरान सडको पर स्पॉट किया गया है, जिस से उसके फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी निकली है। यह बाइक Royal Enfield की ही बाइक Himalayan 450 पर आधारित है।
Royal Enfield Roadster 450 Engine
इसमें Himalayan 450 का इंजन लगा ह, जो 452cc का लिक्विड कूल्ड इंजन है। यह 8000rpm पर अधिकतम 39.47bhp की पावर और 5500 आरपीएम पर अधिकतम 40Nm का टार्क जेनेरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स है, 1 निचे शिफ्ट और 5 ऊपर शिफ्ट है।
Suspension and Breaking System
इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन और बैक में मोनोशॉक सस्पेंशन है। 17 इनके के एलाय व्हील है। इसमें ट्यूबलेस टायर ड्यूल चैनल एबीएस, डिस्क ब्रेक सिस्टम भी है।
Features
Royal Enfield Roadster 450 के फीचर्स की बात करे तो इसमें फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ( TFT ), LED-DRL ( Daytime Running Light ),ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गूगल मैप, मल्टीप्ल राइडिंग मोड और व्हील राइड बाय वायर जैसे फीचर्स मिल जायेंगे।
Launch Date, Ex-Showroom and Rivals
Royal Enfield 5 मार्च को इस एडवेंचर टूर बाइक को लांच कर सकती है। इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 2,40,000 रुपये से शुरू हो सकती है। जहा इसका मुकाबला इस प्राइस सेगमेंट की अन्य बाइक Honda CB300R, TVS Apache RTR 310 और Triumph Speed 400 से होगा.
यह भी पढ़े –
Honda SP 125 : Honda ने निकाला ऑफर मात्र 5,999 रुपये में घर ले जाये फीचर्स से भरी ये बाइक