Oppo F25 Pro 5G: आज भारत में डायमेंसिटी प्रोसेसर के साथ लॉन्च, 5 मार्च से शुरू होगी सेल

ओप्पो ने आज 29 फरवरी को अपने मिड प्रीमियम सेगमेंट के समर्टफोन Oppo F25 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मेडिटेक के डीमेंसिटी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सेल का शानदार कैमरा लगा है, जो 4K रेज़लुशन की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। यह फ़ोन 5 मार्च से बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगी।

Oppo F25 pro camera

Oppo F25 Pro 5G Specification

Oppo F25 pro में 64mp का कैमरा, 6.7 इंच का Amoled डिस्प्ले और मीडियाटेक डीमेंसिटी 7050 Soc प्रोसेसर लगा है। इस स्मार्टफोन का वजन 177 ग्राम है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स है।

Oppo F25 pro specification

Camera

Oppo F25 Pro 5G में 64mp का प्राइमरी कैमरा लगा है, उसके साथ 8mp का उल्ट्रावॉइड कैमरा, 2mp का माइक्रो कैमरा और 32mp का सेल्फी कैमरा है। इसमें फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए बहुत सारे मोड है, जैसे पोर्टेट मोड, नाईट मोड, एक्स्ट्रा एचडी मोड, पैनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लेप्स, ड्यूल व्यू वीडियो, स्टीकर, टेक्स्ट स्कैनर और गूगल लेंस। इसका AI एक टैप करने से फोटो के बैकग्राउंड रिमूव कर सकता है। इसके रियर और फ्रंट दोनों कमरे से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते है,जबकि 1080p वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते है।

Oppo F25 pro camera

 

Display

Oppo F25 Pro में 6.7 इंच Amoled Full Hd+(1080×2412 pixels) डिस्प्ले लगा है। जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 394ppi, पिक ब्राइटनेस 1100nits और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेसिओ 93.4% है, और यह IP65 वाटर रेजिस्टेंस और डस्ट रेजिस्टेंस रेटेड है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए पांडा गिलास स्क्रीन प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी यूज़ की गयी है।

Oppo F25 pro display

Processor, RAM and Storage

इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर डीमेंसिटी प्रोसेसर 7050 Soc और Mali-G68 MC4 GPU लगा है। इसमें 8Gb ( expendable upto 16gb ) का LPDDR4x RAM लगा है। इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन 128gb और 256gb है, जो UFS3.1 के साथ आता है।

Oppo F25 pro processor

Battery

इसमें 5000mah की बैटरी लगी है, जिसे चार्ज करने के लिए 67Watt का SuperVOOC type-C चार्जर दिया गया है, जो 10 मिनट में फ़ोन की बैटरी को 0 से 30% तक चार्ज कर देता है, और इसे 100% चार्ज करने के लिए 48 मिनट लगते है। ओप्पो 4 साल की बैटरी लाइफ का क्लेम करती है।

Oppo F25 pro battery

Operating System

Oppo F25 Pro 5G स्मार्टफोन ओप्पो के ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOs14 पर रन करता है, जो गूगल के एंड्राइड 14 पर आधारित है।

Price and Variant

यह स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन लावा रेड और औसान ब्लू और 2 स्टोरेज वैरिएंट 128Gb और 256Gb में उपलब्ध है। 128Gb वाले वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 256Gb वाले वैरिएंट 25,999 रुपये है।

Oppo F25 Pro colour

Offers, Discount and availability

यह Oppo F25 Pro 5G स्मार्टफोन सेल के लिए 5 मार्च से अमेज़न, फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर और रिटेलर्स के पास उपलब्ध होगी। HDFC ICICI और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये की छूट मिल सकती है। इस सेगमेंट की रेडमी 12 प्रो और रेडमी 13 प्रो जैसे स्मार्टफोन से मुकाबला होगा।

यह भी पढ़े

WhatsApp new feature: एक फ़ोन में कैसे सेटअप करे 2 अकाउंट

Leave a Comment