कल शुक्रवार 22 फरवरी को फिल्म ‘ Article 370 ‘ को रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म काफी सुर्खियों में है, इस फिल्म को उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, द कश्मीर फाइल्स और द केरला फाइल्स की तरह इसे भी प्रोपगेंडा करार दिया जा रहा है, और वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म का प्रमोशन कर दिया है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगो से की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म का प्रमोशन कर चुके है। जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा ‘ मैंने सुना है, इसी हफ्ते धारा 370 को लेकर एक फिल्म आ रही है ‘। उन्होने आगे कहा ‘ अच्छा है इस से लोगो को सही जानकारी मिलने में काम आएगी ‘।
It is an absolute honour to watch PM @narendramodi Ji talk about #Article370Movie.
My team and I really hope that we all exceed your expectations in bringing this incredible story to the screen!
🙏🏻✨🇮🇳@AdityaDharFilms@jiostudios @B62Studios https://t.co/jgoqCPYuJL— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) February 20, 2024
Article 370 रिलीज से पहले पहले 39.68 लाख कमा चुकी है।
21 फरवरी 4:30pm तक अकेले PVRInox ने ही इस फिल्म की पहले दिन के शो की 11,000 टिकट बेचीं थी, और इस फिल्म की कुल 35,156 टिकट बिक चुकी है, जिस से 39.68 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है। फिल्म ट्रेडर्स के मुताबिक यह फिल्म ओपनिंग डे पर 4 से 5 करोड़ की कमाई कर सकती है बस देखना ये है, यह द कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी जैसे पॉपुलैरिटी, तारीफ और प्यार दर्शको से ले पाती है या नहीं।
Article 370 को रिलीज के दिन 99 रुपये रखी गयी है, टिकट की कीमत।
Article 370 को 1500 सिनेमा हॉल के 2200 स्क्रीन पर भारत में रिलीज किया जायेगा। रिलीज के पहले दिन 23 फरवरी को इस फिल्म के टिकट की कीमत मात्र 99 रुपये रखी गयी है। यामी गौतम ने दर्शको को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी।
A remarkable release day offer for a riveting narrative! Get your ticket at Rs. 99 on cinema lovers day. #Article370 releasing in cinemas on 23rd February.#PriyaMani @vaibbhavt @arungovil12 #KiranKarmarkar @TheRajArjun @Skand2021 @koulashwini2 #IrawatiMayadev #AshwaniKumar… pic.twitter.com/1zOjIplYnv
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) February 20, 2024
Article 370 ट्रेलर और कहानी
फिल्म के ट्रेलर को 8 फरवरी को रिलीज किया गया था। फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गयी है, की जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद और धारा 370 हटाने के लिए भारत सरकार द्वारा क्या क्या किया गया।
फिल्म में यामी गौतम NIA के इंटेलिजेंस अफसर जूनी हक्सर की भूमिका में दिख रही है, और जम्मू और कश्मीर में चल रहे आतंकवाद के खिलाफ काम कर रही है। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर बनी इस फिल्म में अरुण गोविल प्रधान मंत्री के किरदार के रूप में है, और किरण करमाकर गृह मंत्री की भूमिका अदा कर रहे है। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पार्लियामेंट दिया गया बयान ” आप क्या बात कर रहे जान दे देंगे कश्मीर के लिए ” को किरण करमाकर ने बखूबी अभिनय किया है।
Article 370 cast and crew
Cast
यामी गौतम – NIA एजेंट जूनी हक्सर
प्रियमणी – राजेश्वरी स्वामीनाथन
किरण करमाकर – गृहमंत्री
अरुण गोविल – प्रधानमंत्री
अश्विनी कौल – ज़ाकिर नाइकू
राज अर्जुन – खावर अली
संदीप चटर्जी – ISI चीफ
Crue
आदित्य धार, लोकेश धार और ज्योति देशपांडे ने किया है। फिल्म की कहानी आदित्य धार और मोनाल ठक्कर ने लिखी है। जिओ स्टूडियो और बी 62 स्टूडियो दोनों ने मिलकर इस फिल्म का प्रोडक्शन किया है।
Article 370 के प्रोडूसर ने फिल्म पर दी सफाई
उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक, द कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी की तरह आर्टिकल 370 फिल्म को भी प्रोपोगेंडा करार दिया जा रहा है, जिस पर फिल्म के प्रोडूसर और लेखक आदित्य धार ने इस को लेकर बात की और कहा फिल्म के असली दर्शक को इस विवाद से कोई असर नहीं पड़ेगा और वो सिनेमाघरों में फिल्म को देखने भरी संख्या में जरूर जायेंगे।
यह भी पढ़े –