Honda SP 125 : Honda ने निकाला ऑफर मात्र 5,999 रुपये में घर ले जाये फीचर्स से भरी ये बाइक

Honda SP 125 : Honda के नए ऑफर्स के मुताबिक इस बाइक को 5,999 रुपये के डाउनपेमेंट करने पर घर ले जा सकते है। इसके लिए आपको दो साल के लिए 4,711 रुपये की मासिक क़िस्त भरनी होगी। SP 125 ढेर सारे आधुनिक फीचर्स से लैस बाइक है। जानिए पूरी जानकारी।

Honda Sp 125

Honda SP 125 Summary

Honda SP 125 माइलेज फ्रेंडली बाइक है। Honda ने इसे भारतीय बाजार में 3 वैरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। 116 किलो वजनी इस बाइक में BS6 इंजन लगा है, जिसकी क्षमता 124cc की है, जो 65kmpl का माइलेज देती है। इसमें 11.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लगा है। इस बाइक स्पेसली बाइक मार्केट के प्रीमियम और एंट्री लेवल के ग्राहकों के लिए उतारी गयी है।

Honda Sp 125

Price and Variants

Honda SP 125 के तीन वैरिएंट्स आते है। सबसे लोअर वैरिएंट SP 125 Drum के on-road कीमत 1,00,222 रुपये से शुरू होती है, इसके दो और वैरिएंट्स SP 125 Disc और SP 125 Sports Edition के on-road कीमत 1,04,618 रुपये और 1,05,222 रुपये से शुरू होती है। 

Honda Sp 125 sports edition

note- कीमत समय और जगह के हिसाब से थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है।

Specification

इसकी बाइक की अधिकतम पावर 10.72hp की है जो @7500rpm पर प्रोडूस करती है, और मैक्सिमम टार्क 10.9Nm है, जो @6000rpm पर प्रोडूस करती है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स सिस्टम लगा है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करे, तो इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट और रियर सस्पेंशन, फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक और CBS ब्रेकिंग सिस्टम है। इस बाइक का ग्राउंड क्लीरेंस 160mm की है, सीट की ऊंचाई 790mm और कुल लम्बाई 2020mm की है।

Features

Honda SP 125 में फीचर्स की कमी नहीं है, कुछ फीचर्स ऐसे भी जो इस सेगमेंट की बाइक में नहीं होती है। इसमें डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिस्टन्स टू एम्प्टी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, रियल टाइम फ्यूल इकॉनमी, एवरेज फ्यूल इकॉनमी, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, एलईडी डीआरएल , किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट और साइलेंट स्टार्ट विथ ACG जैसे फीचर्स भरे पड़े है।

Sp 125 features

Offers 

हौंडा ने अभी ऑफर निकला है, जिसमे आप सिर्फ 5,999 रुपये के डाउनपेमेंट पर Honda SP 125 को घर ले जा सकते है। साथ ही अगर आपके पास IDFC FIRST BANK, FEDERAL BANK और AU SMALL FINANCE के द्वारा पैमेंट करने पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप हौंडा 2 व्हीलर के वेबसाइट पर जा सकते है, या नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते है।

Offers on Honda bikes

EMI

Honda SP 125 ड्रम वैरिएंट के लिए 5,999 रुपये डाउनपेमेंट करने पर 2 साल के लिए 4,711 रुपये की क़िस्त बनेगी, डिस्क वैरिएंट पर 4,931 रुपये की क़िस्त बनेगी और स्पोर्ट एडिशन पर 4,961 रुपये की क़िस्त बनेगी।

EMI on Honda Sp 125 variants

Warranty

Honda इस बाइक पर 3 साल या 42000km ( इसमें से जो पहले आ जाये वो मान्य है ) की वारंटी प्रदान करती है।

Rivals ( प्रतिद्वंदी )

Honda SP125 के रिवल्स की बात करे तो प्रीमियम सेगमेंट की बाइक TVS Raider 125, Hero Glamour, Bajaj Pulser 125, Hero Glamour X-tec और KTM Duke 125 इसके मुख्य प्रतिद्वंदी है।

Rivals of Honda SP 125

यह भी पढ़े

केवल 3692 रुपये में घर ले जाये Bajaj Platina 100 बाइक, शानदार फीचर्स और माइलेज से भरी है

Leave a Comment