Guntur Kaaram आज OTT पर रिलीज हो गयी। नेटफ्लिक्स ने आज रात 12 रिलीज की

Guntur Kaaram फिल्म थिएटर में धम्माल मचने के बाद आज OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो गयी है। आज इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। 12 जनवरी मकर संक्राति के अवसर पर थिएटर में रिलीज हुई, यह फिल्म पैन इंडिया मूवी थी। फिल्म ओरिजिनल तेलगु भाषा के अलावा हिंदी तमिल कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी थिएटर पर रिलीज हुई थी।

Guntur Kaaram फिल्म की कहानी 

थिएटर में रिलीज के समय इसे मिक्स रिस्पांस मिला, लेकिन बाद में महेश बाबू के डांस और मास एक्शन दर्शको को थिएटर तक खींच लायी। फिल्म में डांस और मास एक्शन के अलावा माँ का प्यार इस फिल्म का मुख्य थीम है, जिसे फैमिली ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिला।

Leave a Comment