केवल 3692 रुपये में घर ले जाये Bajaj Platina 100 बाइक, शानदार फीचर्स और माइलेज से भरी है

अगर आप कम कीमत में शानदार फीचर्स और माइलेज वाली बाइक लेना चाहते है, तो Bajaj Platina 100 एक ऐसी बाइक है, जिसमे दमदार 100cc का इंजन और शानदार फीचर्स भरे पड़े है। बजाज ने इसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए एंट्री लेवल बाइक के तौर पर उतारा था। इसे आप केवल 3692 रुपये के डाउनपेमेंट पर घर ले जा सकते है।

Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100 फीचर्स

एनालॉग स्पीडोमीटर और फ्यूल इंडिकेटर है।

बाइक के फ्रंट डीआरएल एलईडी लाइट लगी है।

बाइक का कर्ब वेट 118 किलोग्राम है।

इसके फ्यूल टैंक की अधिकतम धारिता 11 लीटर की है, और रिजर्व टैंक में 2 लीटर फ्यूल आ सकते है।

इसकी अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इसमें किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट ( सेल्फ स्टार्ट ) दोनों ही ऑप्शन उपलब्ध कराये गए है।

Bajaj Platina 100 इंजन

इसमें 4 स्ट्रोक 1 सिलिंडर 102cc का इनलाइन इंजन लगा है, जो 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इंजन की अधिकतम पावर 7.9hp और अधिकतम टार्क 8.34Nm की है। BS6 नॉर्म्स के कारन पुराने कारबुरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन लगा है, जिस से इसका माइलेज थोड़ा बढ़ जाता है। बजाज इस बाइक पर 73.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम करती है।

Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100 सस्पेंशन एंड ब्रेक

बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में 17 इंच के एलाय व्हील्स लगे है। इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क्स और बेहतरीन कम्फर्ट के लिए ड्यूल सोक ऑब्ज़र्वर कफोर्टेस सस्पेंशन लगा है। इसके दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक्स है, और रियर CBS ब्रेकिंग सिस्टम है।

Bajaj Platina 100

वैरिएंट और रंग 

Bajaj Platina 100 दो वैरिएंट बजाज प्लेटिना KS ड्रम और बजाज प्लेटिना ES ड्रम में उपलब्ध है। यह चार कलर ऑप्शन ब्लैक एंड रेड, ब्लैक और सिल्वर, ब्लैक एंड गोल्ड, ब्लैक एंड ब्लू ऑप्शन के साथ आता है।

Bajaj Platina 100

ऑनरोड कीमत ऑफर्स और EMI प्लान 

बजाज प्लेटिना KS ड्रम की एक्स शोरूम कीमत 61,650 रुपये है, रजिस्ट्रेशन 6,432 रुपये और इन्सुरेंस 5,579 रुपये जोड़ने के बाद इसकी ऑन रोड कीमत 73,841 रुपये पड़ती है, और बजाज प्लेटिना ES ड्रम की ऑन रोड कीमत 80,636 रुपये है।

बजाज लिमिटेड द्वारा दिए गए ऑफर्स के अनुसार आप बजाज प्लेटिना 100 को आप 3,692 के डाउनपेमेंट पर 3,507 रुपये मासिक EMI पर खरीद सकते है, इसमें EMI की अवधि 2 साल की होगी।

बजाज प्लेटिना 100 पर वारंटी 

बजाज प्लेटिना 100 पर बजाज लिमिटेड 5 साल या  75000 किलोमीटर ( खरीद तारीख से जो पहले आये ) की वारंटी प्रोवाइड करती है।

Bajaj Platina 100 राइवल्स

Bajaj Platina 100 के कम्पटीटर की बात करे तो हौंडा ड्रीम नियो, टीवीएस स्टार सिटी प्लस और हीरो मोटोकॉर्प एचएफ डीलक्स जैसी बाइक्स है।

यह भी पढ़े –

रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की शॉटगन 650, देखे कैसे दिखती है, ये पावरफुल बाइक और क्या रहेगी कीमत !

और जाने 

Leave a Comment