आप ऐसे स्टॉक ढूंढ रहे है, तो प्राइस ग्रोथ ही नहीं आपकी जेब भी भर दे तो ऐसे में हम लेकर आये 16 सितम्बर के टॉप 5 डिविडेंड स्टॉक जो आपको कर देंगे मालामाल। स्टॉक मार्केट में डिविडेंड स्टॉक हमेशा से ही निवेशकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे है, ऐसी कम्पनिया ना सिर्फ नियमित आय देती है, बल्कि लम्बी अवधि में अच्छे रिटर्न की संभावना भी बढ़ाते है।
16 सितम्बर के टॉप 5 डिविडेंड स्टॉक
हम चुनकर लाये ऐसे कुछ स्टॉक जो निवेशक को मालामाल कर सकते है। 16 सितम्बर को कुल 22 कंपनियों के डिविडेंड का एक्स डेट है। हम 16 सितम्बर के टॉप 5 डिविडेंड स्टॉक चुनकर लाये है। आइए जानते है, उन कंपनियों के वित्तीय जानकारी
Balmer Lawrie & Company

3,951 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने 8.50 रुपये प्रति शेयर की घोषणा 15 मई को की थी, और एक्स डेट 16 सितम्बर रखा था। Balmer Lawrie & Company ने पिछली तिमाही जून 2025 में 690 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, और 52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इस कंपनी का ROE 13.51% और P/E अनुपात 14.58 है। और कंपनी का डेब्ट तो इक्विटी अनुपात 0.05 है।
खबर लिखे जाने तक कंपनी का स्टॉक प्राइस 233.95 रुपये था। कंपनी के स्टॉक प्राइस में पिछले एक सप्ताह में 2.61% वृद्धि, एक महीने में 8.81% वृद्धि, तीन महीने में 10.28% वृद्धि और पिछले 6 महीने में 35.20% की वृद्धि हुई है।
Linc

771 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने 1.50 रुपये प्रति शेयर की घोषणा 7 मई को की थी, डिविडेंड के लिए एक्स डेट 16 सितम्बर रखा गया था। Linc ने पिछली तिमाही जून 2025 में 138 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, और 7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इस कंपनी का ROE 16.22% और P/E अनुपात 21.04 है। और कंपनी का डेब्ट तो इक्विटी अनुपात 0.11 है।
खबर लिखे जाने तक कंपनी का स्टॉक प्राइस 129 रुपये था। कंपनी के स्टॉक प्राइस में पिछले एक सप्ताह में 6.25% कमी, एक महीने में 1.82% वृद्धि, तीन महीने में 6.78% कमी और पिछले 6 महीने में 28.06% की वृद्धि हुई है।
Balmer Lawrie Investments

Balmer Lawrie Investments ने 4.30 रुपये प्रति शेयर की घोषणा 21 मई को की थी, और डिविडेंड के लिए एक्स डेट 16 सितम्बर है। 2,071 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने पिछली तिमाही जून 2025 में 693 करोड़ रुपये का कारोबार किया और 69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। इस कंपनी का ROE 12.47% और P/E अनुपात 11.83 है। और कंपनी का डेब्ट तो इक्विटी अनुपात 0.08 है।
खबर लिखे जाने तक कंपनी का स्टॉक प्राइस 93.34 रुपये था। कंपनी के स्टॉक प्राइस में पिछले एक सप्ताह में 1.13% कमी, एक महीने में 9.67% वृद्धि, तीन महीने में 14.60% वृद्धि और पिछले 6 महीने में 40.95% की वृद्धि हुई है।
Karnataka Bank

Karnataka Bank की डिविडेंड की घोषणा 14 मई को ही की गयी थी, और 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के लिए एक्स डेट 16 सितम्बर रखी गयी है। 6,770 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने पिछले क्वार्टर जून 2025 में 2,620 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसमे उनको 292 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कर्नाटक बैंक का ROE 10.05% और P/E अनुपात 5.81 है।
खबर लिखे जाने तक इसका स्टॉक प्राइस 179.69 रुपये था। कंपनी के स्टॉक प्राइस में पिछले एक सप्ताह में 2.07% वृद्धि, एक महीने में 5.68% वृद्धि, तीन महीने में 12.71% कमी और पिछले 6 महीने में 4.58% की वृद्धि हुई है।
Southern Petrochemical Industries Corporation

इस कंपनी के डिविडेंड की घोषणा 8 मई को ही की गयी थी, और डिविडेंड पाने के लिए एक्स डेट 16 सितम्बर रखी गयी है।कंपनी का मार्केट कैप 2,185 करोड़ रुपये है। पिछले क्वार्टर जून 2025 में 798 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया, और 67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी का ROE 12.98% और P/E अनुपात 13.67 है। और कंपनी का डेब्ट तो इक्विटी अनुपात 0.60 है, जो की अच्छा है। इस कंपनी के स्टॉक पर प्रति शेयर 2.00 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।
खबर लिखे जाने तक Southern Petrochemical Industries Corporation के स्टॉक प्राइस 107.41 रुपये था। कंपनी के स्टॉक प्राइस में पिछले एक सप्ताह में 8.22% कमी, एक महीने में 22.28% वृद्धि, तीन महीने में 28.76% वृद्धि और पिछले 6 महीने में 33.68% की वृद्धि हुई है।
- सूचना – यह कोई निवेश सलाह नहीं है, कृपया कोई निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार से विमर्श जरूर करे। यहाँ सिर्फ आपको जानकारी दी जा रही है, कोई निवेश से पहले आप रिसर्च कर ले।
यह भी पढ़े –
कौन सी है दुनिया की सबसे मजबूत मुद्रा ! जाने 10 मजबूत मुद्रा की सूची। क्या है भारतीय रुपये की स्थिति