हौंडा जल्द ही अपनी एडवेंचर टूर बाइक NX500 को लॉन्च करेगी, इसकी बुकिंग हौंडा ने शुरू कर दी है। इसका डिजायन हौंडा के ही CB500X पर बेस्ड है, और फरवरी से भारतीय सडको पर धमाल मचाते हुए नजर आएगी।
इंजन और परफॉरमेंस
हौंडा NX500 को पावर करने के लिए इसमें 471cc का ट्विन पैरेलल लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो अधिकतम 47bhp की पावर और 43Nm का टार्क जेनेरेट करता है। इसका इंजन BS6.2.O के नॉर्म्स को फॉलो करता है, जो 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है। 196 किलोग्राम वजनी इस एडवेंचर टूर बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 17.5 लीटर की है, और कंपनी का क्लैमेड माइलेज 27.78 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
हौंडा NX500 के फीचर्स और माइलेज
इसके फ्रंट में 19 इंच का एलाय व्हील है, और रियर में 17 इंच का एलाय व्हील लगा है। इसके फ्रंट 296mm का ड्यूल डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm का सिंगल डिस्क ब्रेक लगा है, जो ड्यूल चैनल ABS के साथ है। इसमें कलर TFT डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल रिसीव, म्यूजिक कण्ट्रोल, ट्रैक्शन कंटोरल जैसे फीचर है। रिपोर्ट्स की माने तो यह बाइक 1 वैरिएंट और 3 कलर में उपलब्ध होगी।
क्या है एक्स शोरूम कीमत और कहा से कर सकते है बुकिंग
फरवरी में लॉन्च होने वाली बाइक NX500 की बुकिंग हौंडा ने 19 जनवरी से शुरू कर दी है, इसे आप हौंडा के ऑफिसियल वेबसाइट या शोरूम जाकर बुक कर सकते है। हौंडा ने इसकी एक्स – शोरूम कीमत 5 लाख 90 हजार रुपये रखी है।
यह भी पढ़े –
हीरो करेगी 440c की बाइक ‘ मैवरीक 440 ‘ को लॉन्च, जाने क्या होगी कीमत और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की शॉटगन 650, देखे कैसे दिखती है, ये पावरफुल बाइक और क्या रहेगी कीमत !