पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एमएस धोनी एक फंक्शन में हुक्का पीते नजर आ रहे है। इस पर फैंस की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है।पिछले के दिनों से धोनी छुटियो का आनंद उठाने दुबई गए हुए है जहाँ भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ उनकी के फोटो वायरल हुई।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है, लोगो के एक ग्रुप के बीच में एमएस धोनी फॉर्मल सूट पहने खड़े है और उनके मुँह से धुंआ का गुब्बारा निकल रहा है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर जबरदस्त हंगामा खड़ा किया है। कुछ फैंस धोनी की जमकर आलोचना भी कर रही है वही कुछ उनका बचाव भी कर रहे है।
जॉर्ज बेली ने भी किया था खुलासा एमएस धोनी पीते है हुक्का
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली ने भी 2018 में खुलासा किया था की धोनी आईपीएल की मीटिंग के दौरान युवाओ के साथ बांड बनाने के लिए हुक्का सेशन रखा करते थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा साझा किये गए एक वीडियो में जॉर्ज बेली ने कहा धोनी को हुक्का पीना पसंद है, वह इसे अपने कमरे में रखा करता था। वो और कहते है, उनका दरवाजा हर किसी के लिए खुला है। अगर आप अंदर जायेंगे तो आपको अक्सर के युवा खिलाडी वह मिलेंगे।
एमएस धोनी खेलेंगे आईपीएल 2024
घुटने की चोट के बावजूद एमएस धोनी आईपीएल 2023 में पूरा सीजन खेला और चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवा आईपीएल टाइटल जिताया। हालाँकि धोनी ने घुटने की सर्जरी करवा ली है और पूरी तरह से फिट होकर धोनी एक बार फिर आईपीएल 2024 में अपना आखिरी सीजन खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़े – बिहार रणजी खेलने आयी मुंबई की टीम के छूटे पसीने 251 रन पर ऑल आउट