हीरो 23 जनवरी को अपनी रोडस्टर बाइक हीरो मैवरीक 440 को लॉन्च करेगी । यह हार्ले डैविडसन के X440 का ही अपडेटेड वर्जन है। बस उसके डिजायन को आधुनिक बनाया है। जाने और फीचर्स और क्या होगी कीमत ?
हीरो मैवरीक 440 रोडस्टर का डिजायन, हार्ले डैविडसन की बाइक X440 के डिजायन से मिलता है। इसकी कीमत एक्स शोरूम 1,80,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक हो सकती है।
हीरो मैवरीक 440 के इंजन परफॉरमेंस
हीरो मैवरीक 440 का इंजन भी हार्ले डैविडसन X440 के इंजन का ही अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 440cc का आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर लगा है, जो अधिकतम 27.3bhp की पावर 38Nm का टार्क जेनेरेट करता है। यह 6 स्पीड गियर बॉक्स इंजन BS6-2.0 ट्यून्ड है। इसका फ्यूल टैंक बड़ा हो सकता है।
फीचर्स
इसके फ्रंट में 19 इंच के एलॉय व्हील और रियर में 17 इंच के एलाय व्हील है, फ्रंट और रियर दोनों में ड्यूल चैनल ABS डिस्क ब्रेक है। इसके रियर में ट्विन शॉक ऑब्ज़र्वर है। इसमें राउंड एलईडी हेडलाइट, एच शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइट, सिंगल सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, SMS अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, डिस्टेंस और बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स है।
यह भी पढ़े –
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की शॉटगन 650, देखे कैसे दिखती है, ये पावरफुल बाइक और क्या रहेगी कीमत !
बुलेट को टक्कर देने महिंद्रा ने लॉन्च किया जावा 350 बाइक, जाने कितनी है कीमत