सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति के चुनाव में जीत गए है। उन्होने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को राष्ट्रपति के चुनाव में हराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको बधाई देने उनके आवास पर गए है। राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल है, और वो 12 सितम्बर की सुबह 11 बजे उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
सीपी राधाकृष्णन को मिले 452 वोट
राष्ट्रपति के चुनाव में चन्द्रपुराम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने कुल 452 वोट हासिल किये, बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले और वही 15 वोट अमान्य घोषित हुए। राष्ट्रपति के इस चुनाव में कुल 9 संसद अनुपस्थित रहे। उन्होने यह चुनाव 152 मतों से जीता। एनडीए के पक्ष में विपक्ष के 14 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की है। विपक्ष के नेता जयराम रमेश को इंडिया ब्लॉक के पक्ष में 315 वोट डलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें सिर्फ 300 वोट ही मिल सके। इस चुनाव में जीत के लिए उन्हें 392 वोट की जरूरत थी, जिसे उन्होने आसानी से हासिल किया। चुनाव में कुल 782 सांसदों को मतदान करने का अधिकार था।
कौन डालते है उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य वोट डाल सकते है। कुल मिलकर 788 सदस्य मतदान के पात्र हो सकते है, इसमें से 543 सदस्य लोकसभा के और 243 सदस्य राज्यसभा के है। लेकिन वर्तमान में इन सदस्यों की संख्या 781 है, क्युकी लोकसभा में 1 सीट और राज्यसभा में 6 सीट खाली है। इसलिए सीपी राधाकृष्णन को जीत के 392 वोट का आंकड़ा चाहिए था। राधाकृष्णन को 60% मत मिले। वर्तमान में एनडीए के पास लोकसभा में 293 संसद और राज्यसभा में 129 सदस्य है। जबकि इंडिया गठबंधन के पास कुल सदस्यों की संख्या 325 है। ऐसे में सीपी राधाकृष्णन की जीत आसान मानी जा रही थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए लिखा ” थिरु सीपी राधाकृष्णन जी को 2025 उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई। उनका जीवन हमेशा समाजसेवा , गरीबो और हासिये पर रहे लोगो को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मै दावे से कह सकता हु, की वह आसाधारण उपराष्ट्रपति बनेंगे, और वो संवैधानिक मूल्यों को मजबूती और संसदीय उपदेश को बढ़एंगे। “
यह भी पढ़े –
कौन सी है दुनिया की सबसे मजबूत मुद्रा ! जाने 10 मजबूत मुद्रा की सूची। क्या है भारतीय रुपये की स्थिति