दिवाली के मौके पर अगर आप बाइक खरीदना चाहते है, तो आपके लिए बजाज फ्रीडम 125 से बेहतरीन बाइक हो ही नहीं सकती। सीएनजी और पैट्रॉल के साथ आनेवाली मिडिल क्लास के बजट में आने वाली इस बाइक में लुक्स, फ्यूल इकॉनमी और पावर सही कॉम्बिनेशन है। आईये जानते है, इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Power & Performance
बजाज फ्रीडम 125 में BS6 Phase2 एमिसन पर आधारित 125 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है, जो अधिकतम 9.3bhp की पावर और 9.7Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन पर काम करता है। जिससे पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का बेहतर कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 93 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
कंपनी का कहना है, यह बाइक 2 लीटर सीएनजी पर 200 किलोमीटर की रेंज और 2 लीटर पैट्रॉल पर 130 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है, जिस से इसकी अधिकतम रेंज 330 किलोमटेर की निकल कर आती है। कंपनी का आधिकारिक माइलेज सीएनजी फ्यूल पर 100 किलोमटेर प्रति लीटर का है।
Brakes, Wheels & Suspension
बजाज फ्रीडम 125 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक ऑब्ज़र्वर दिया गया है, जो राइड क्वालिटी को बेहतर बनाने का काम करता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में130mm के सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और बैक व्हील में भी 130mm के ड्रम ब्रेक्स उपलब्ध कराया गया है। इसमें एलाय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर्स है।
Features
इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल ( डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल फ्यूल गेज ), हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल क्लॉक, डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs), इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन, पैट्रॉल-सीएनजी स्विच मोड जैसे फीचर्स है।
Dimensions & Chassis
ट्रेलिस फ्रेम चेसिस पर बनी बजाज फ्रीडम 125 बाइक का कुल भार 149 किलोग्राम है, सीट की ऊंचाई 825mm और ग्राउंड क्लीरेंस 170mm का है।
Price
7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस बाइक के फ्रीडम ड्रम वैरिएंट की एक्स-शोरूम ( नयी दिल्ली ) कीमत 1,10,486 रुपये, फ्रीडम ड्रम एलईडी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,22,524 रुपये और फ्रीडम डिस्क एलईडी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,28,429 रुपये है।
Rivals
इसके प्रमुख प्रतिद्वंदी की बात करे तो, हौंडा एसपी 125, हौंडा शाइन, हीरो स्प्लेंडर प्लस, हौंडा यूनिकॉर्न, हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर जैसी बाइक्स है।
यह भी पढ़े –
Honda SP 125 : Honda ने निकाला ऑफर मात्र 5,999 रुपये में घर ले जाये फीचर्स से भरी ये बाइक