श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैच में बने कप्तान, ध्रुव जुरेल को बनाया गया उपकप्तान

श्रेयस अय्यर को इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है, और इस दो चारदिवसीय मैच में ध्रुव जुरेल इंडिया ए की उपकप्तानी करेंगे। इस दौरान मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और प्रसिद्धा कृष्णा भी इंडिया ए टीम का हिस्सा होंगे। ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 2 फर्स्ट क्लास और 3 लिस्ट ए मैच खेलने भारत आ रही है। सीरीज की शुरआत 16 सितम्बर को लखनऊ में होगी, उसके बाद 23 सितम्बर को दूसरा मैच भी लखनऊ में खेले जाने है। उसके बाद तीन लिस्ट ए मैच कानपुर में खेले जायेंगे।

Credit – Instagram
shreyasiyer96
श्रेयस अय्यर बने है इंडिया ए का कप्तान 

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच ( चार दिवसीय मैच ) में इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है। वही विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है। देवदत्त पडिकल, खलील अहमद, आयुष बडोनी, अभिमन्यु ईस्वरन, प्रसिद्धा कृष्णा, साई सुदर्शन और नितीश रेड्डी भी स्क्वाड का हिस्सा होंगे। पहले चार दिवसीय मैच 16 सितम्बर को लखनऊ के मैदान पर खेला जायेगा।

सिराज और केएल राहुल भी होंगे शामिल 

मोहम्मद सिराज और केएल राहुल 23 सितम्बर को होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में इंडिया ए का हिस्सा बनेंगे, उन्हें 2 अक्टूबर को वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस का मौका दिया गया है। 2 फर्स्ट क्लास मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच 3 लिस्ट ए ( वन डे ) 30 सितम्बर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को खेले जायेंगे।

इंडिया ए का स्क्वाड 

इंडिया ए स्क्वाड : श्रेयस अय्यर ( कप्तान ), ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर और उपकप्तान ), अभिमन्यु ईस्वरन, एन जगदीसन ( विकेटकीपर ), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिकल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्धा कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।

एशिया कप में नहीं आया था अय्यर का नाम 

फ़िलहाल श्रेयस अय्यर दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेल रहे है। बीसीसीआइ श्रेयस अय्यर की तरफ देखना काम कर चुकी है। हाल के समय में अय्यर सिर्फ वन डे इंटरनेशनल में ही खेलते नजर आ रहे है। उन्होने आखिरी टी 20 मुकाबला 13 फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और आखिरी टेस्ट मैच 2 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

Credit – Instagram
shreyasiyer96

जब एशिया कप 2025 में श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में नहीं चुना गया था, तब क्रिकेट पंडितो, विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटर्स ने हैरानी जताई थी। यहाँ तक की उन्हें एशिया कप के लिए उन्हें स्टैंड बाय में भी नहीं रखा गया था। जबकि उन्होने आईपीएल और वन डे इंटरनेशनल में भारत की तरफ से बढ़िया क्रिकेट खेला था।

यह भी पढ़े

Baaghi 4 box office collection: पहले दिन चला टाइगर श्रॉफ का जलवा

Leave a Comment