आज शेयर मार्केट में जबदरस्त उछाल देखने को मिला है, कल मार्केट में बड़ी गिरावट के बाद आज निवेशकों की ख़ुशी लौट गयी है। सेंसेक्स ( SENSEX ) 30 अंक चढ़कर 71,386 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ़्टी 50 ( NIFTY50 ) 31 अंक ऊपर चढ़कर 21,544 के स्तर पर बंद हुआ, और वही निफ़्टी 50 ( NIFTY50 ) के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट गिफ्ट निफ़्टी ( GIFT NIFTY ) में भी कल के मुकाबले आज थोड़ा सुधार देखने के मिला है खबर लिखे जाने तक 21,627 अंक पर था।
आज सुबह बढ़त के साथ खुला था शेयर मार्केट
आज मंगलवार सुबह शेयर मार्केट हरे निशान के साथ खुला था। इस साल के दूसरे कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन की शुरुआत बेहद शानदार रही थी। निफ़्टी 50 ( NIFTY50 ) 234 अंक की बड़ी तेजी के साथ ऊपर चढ़कर 21,747 के स्तर पर खुला था जबकि सेंसेक्स ( SENSEX ) भी 758 अंको की बड़ी बढ़त के साथ 72,113 के स्तर पर खुला था। बैंक और मेटल सेक्टर में आज भी बहुत बिकावली हुई। हालाँकि आखिरी 2 घंटो में मार्केट में थोड़ा करेक्शन भी हुआ, जिसके बाद सेंसेक्स और निफ़्टी 50 में थोड़ी गिरावट भी हुई।
शेयर मार्केट के टॉप गाइनर्स और लूजर्स
निफ़्टी 50 के टॉप लूजर्स( Top loosers of NIFTY50 )
BRITANNIA INDUSTRIES -1.06 %
NESTLE INDIA -1.02%
ASIAN PAINTS -0.94%
BAJAJ FINSERV -0.82%
HDFC BANK -0.78%
निफ़्टी 50 के टॉप गेनर्स( Top gainers of NIFTY50 )
HERO MOTOCORP +2.57%
ADANI PORTS +2.42%
APOLLO HOSPITALS +2.04%
SBI LIFE INSURANCE +1.99%
ADANI ENTERPRISES +1.72%
निफ़्टी 500 के टॉप 5 गेनर्स ( Top gainers of NIFTY500 )
ASHOKA BUILDCON +12.67%
IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS +9.13%
JSW ENERGY +8.44%
NBCC (INDIA) +7.41%
GSFC +7.41%
निफ़्टी 500 के टॉप 5 लूजर्स ( Top loosers of NIFTY500 )
POLYCAB INDIA -8.93%
ZEE ENTERTAINMENT -7.86%
VODAFONE IDEA -5.54%
CAPRI GLOBAL CAPITAL -4.14%
VAKRANGE -4.11%
जानकारी के स्रोत- NSE ( NATIONAL STOCK EXCHANGE OF INDIA LIMITED )औरBSE ( BOMBAY STOCK EXCHANGE )
यह भी पढ़े – विष्फोटक दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज हेनरी क्लासेन ने लिया सन्यास