आज शेयर मार्केट में भारी गिवराट देखने को मिली है। सेंसेक्स ( SENSEX ) 670 अंक टूटकर 71,355 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ़्टी 50 ( NIFTY50 ) 197 अंक गिरकर 21,513 अंक पर बंद हुआ, और वही निफ़्टी 50 ( NIFTY50 ) के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट गिफ्ट निफ़्टी ( GIFT NIFTY ) में भी भारी गिरावट देखने को मिली है।
बढ़त के साथ खुला था शेयर मार्केट
आज सोमवार सुबह मार्केट हरे निशान के साथ खुला था। इस साल के दूसरे कारोबारी सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत अच्छी रही थी।निफ़्टी50 ( NIFTY50 ) 37 अंक ऊपर 20,747 के स्तर पर खुला था जबकि सेंसेक्स ( SENSEX ) 87 अंको की बढ़त के साथ 72,113 के स्तर पर खुला था। लेकिन सुबह 10:30 के बाद भारी बिकवाली का दौर शुरू हो गया और मार्केट दिन के निम्नतम स्तर की और बढ़ने लगा और लाल निशान के साथ बंद हुआ। आज क्वार्टर 3 के अपडेट के कारन FMCG, Banking, और PSU सेक्टर में भारी बिकवाली हुई।
शेयर मार्केट के टॉप गाइनर्स और लूजर्स
निफ़्टी 50 के टॉप लूजर्स( Top loosers of NIFTY50 )
UPL -3.50%
SBI -2.33%
SBI LIFE -2.28%
DIVIS LAB -2.01%
निफ़्टी 50 के टॉप गेनर्स( Top gainers of NIFTY50 )
ADANI PORT 1.26%
HCL TECH +1.05%
ONGC +0.69%
NTPC/HERO MOTOCORP +0.48%
निफ़्टी 500 के टॉप 5 गेनर्स ( Top gainers of NIFTY500 )
TRIDENT +17.85%
CAPRI GLOBAL CAPITAL +14.61%
ALOK INDUSTIRES +9.91%
GARWARE TECH FIBER +9.55%
NETWORK 18 MEDIA +8.06%
निफ़्टी 500 के टॉप 5 लूजर्स ( Top loosers of NIFTY500 )
BANDHAN BANK -7.39%
NAVIN FLUORINE -5.57%
WOCKHARDT -5.53%
HINDUSTAN COOPER -5.45%
SUN PHARMA ADVANCED RESEARCH COMPANY -5.33%
जानकारी के स्रोत- NSE ( NATIONAL STOCK EXCHANGE OF INDIA LIMITED )औरBSE ( BOMBAY STOCK EXCHANGE )
यह भी पढ़े – चुनाव जीतने के बाद शाकिब अल हसन ने फैन को मारा थप्पड़