वेस्टइंडीज ने रोमांचक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रनो से हराया, शमर जोशेफ बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनो से हराया। इसके साथ ही 2 टेस्ट मैच की सीरीज  1-1 से बराबर हो गयी। शमर जोशेफ को शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच ‘ के साथ ‘ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज ‘ का भी पुरस्कार मिला।

मैच का हाल पारी दर पारी
पहली पारी वेस्टइंडीज की बैटिंग 

वेस्टइंडीज ने इस डे-नाईट टेस्ट मैच में टॉस जीत कर बैटिंग करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही दूसरे ही ओवर में कप्तान करैग ब्राथवेट सिर्फ 9 रनो के स्कोर हाजेलवुड के हाथो चलते बने। मिचेल स्टार्क ने एलिक एथेंजी को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पुरे किये। वेस्टइंडीज की तरफ से केवम होज ने 71रन, विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा ने 79 रन और डेब्यूटांट केविन सिंक्लेयर ने 50 रनो की पारी खेली और मिचेल स्टार्क ने सर्वधिक 4 विकेट ली और वेस्टइंडीज की पारी 311 रनो पर सिमटी।

दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग 

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी मात्र 24 रनो पर ही 4 विकेट गिर गयी थी। स्टीव स्मिथ, मरणास लाबुसेन, कैमरन ग्रीन और ट्रेविस हेड सस्ते में आउट हो गए थे। इसके बाद उस्मान ख्वाजा 75 रन और अलेक्स केरी 65 रन दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 96 रनो की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबारा, 289 पर पारी डिक्लेयर करने ने से पहले कप्तान पैट कमिंस ने भी 64 रन बनाये और वेस्ट इंडीज को पारी में 22 रनो की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्ज़ारी जोशेफ ने 4 विकेट और कमर रोच ने 3 विकट ली। 

तीसरी पारी वेस्टइंडीज की बैटिंग 

विंडीज की बैटिंग बहुत ही ख़राब रही, मात्र 193 रनो का स्कोर पर ही पूरी टीम आल आउट हो गयी। विंडीज के लिए सबसे ज्यादा क्रीक मैकेंजी ने 41 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हाजेलवुड और नाथन लायन ने 3-3 विकट ली।

चौथी पारी ऑस्ट्रेलिया को मिला 216 का लक्ष्य 

216 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मिलीजुली शुरुआत रही। एक समय 112 रन पर 2 विकेट के अच्छे स्कोर के बाद 23 रनो में 4 विकेट खो दिए। उसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क ने सांतवे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इसके बाद शमर जोशेफ ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 8 रनो से जीत दिलाई। स्टीव स्मिथ शानदार 91 रनो की पारी बेकार गयी।

विंडीज की टीम ने 30 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया धरती पर पहली बार टेस्ट मैच जीता। शमर जोशेफ ने पहले 2 टेस्ट मैच में दो बार 5 विकेट ली और उनका बेस्ट 7/68 है।

वेबस्टोरी देखे

यह भी पढ़े –

हीरो करेगी 440cc की बाइक ‘ मैवरीक 440 ‘ को लॉन्च, जाने क्या होगी कीमत और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की शॉटगन 650, देखे कैसे दिखती है, ये पावरफुल बाइक और क्या रहेगी कीमत !

और जाने 

Leave a Comment